रीजनल चैंपियनशिप में उदयपुर के बॉक्सर्स ने जीते 11 पदक
जयपुर में सम्पन्न हुई रीजनल सेंट्रल स्कूल चैंपियनशिप
Jul 8, 2024, 19:11 IST
उदयपुर 8 जुलाई 2024। जयपुर में सम्पन्न हुई रीजनल सेंट्रल स्कूल चैंपियनशिप में उदयपुर के बॉक्सर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 स्वर्ण सहित 11 पदक प्राप्त किए।
राज्य क्रीड़ा परिषद के बॉक्सिंग प्रशिक्षक नरपत सिंह चुण्डावत ने बताया कि नितिन सालवी, मनवीर सालवी, देवांशी राव, लक्षिका पंवार ने स्वर्ण पदक जीते।
वहीँ शिवेन्द्र वर्मा, लक्षक चौहान, दीक्षिता सालवी व हितांशी ने रजत पदक जीते। जबकि अनन्या, शिवानी वर्मा व वीरम ने कांस्य पदक प्राप्त किए।