×

उदयपुर जिला जूनियर कबड्डी टीम का कैंप शुरू

6 दिसंबर से सीकर में स्टेट कबड्डी प्रतियोगिता 

 

उदयपुर 30 नवम्बर , जिला कबड्डी संघ उदयपुर के तत्वावधान में उदयपुर जिला जूनियर बॉयज एवं गर्ल्स कबड्डी टीम का प्रशिक्षण शिविर आज से गांधी ग्राउंड पर शुरू हुआ।

आयोजन सचिव जालमचंद जैन ने बताया कि कैंप के आधार पर चयनित उदयपुर बॉयज एवं गर्ल्स टीम 6 दिसंबर से सीकर में आयोजित होने वाली राजस्थान राज्य जूनियर बॉयज एवं गर्ल्स कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेगी l कैंप सुबह-शाम दोनों सत्रों में आयोजित होगा , जिसमे उदयपुर टीम के खिलाडी कड़ा अभ्यास करेंगे l  

प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन आज जिला कबड्डी संघ , उदयपुर के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह खनूजा ने किया गया। शिविर के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जिला कबड्डी संघ के कोषाध्यक्ष मनीष पटेल, विशिष्ट अतिथि कबड्डी कोच कपिल जैन, पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह गहलोत, एडवोकेट भरत कुमावत थे। इस अवसर पर श्यामसुदर शर्मा, सुरेश मेनारिया, गोपाल पुरबिया, मुंशी मोहम्मद सहित कई पूर्व स्टेट व नेशनल खिलाड़ी मौजूद थे।