उदयपुर जिला जूनियर कबड्डी चयन ट्रायल 11 नवंबर को
उदयपुर 7 नवंबर 2024। जिला कबड्डी संघ उदयपुर के तत्वाधान में दिनांक 11 नवंबर 2024, सोमवार को प्रातः 8.00 बजे से महाराणा भूपाल स्टेडियम, गांधी ग्राउंड में उदयपुर जिला जूनियर बालक एवं बालिका कबड्डी चयन ट्रायल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा l
यह जानकारी देते हुए जिला कबड्डी संघ उदयपुर के सचिव मुकेश जैन ने बताया कि उक्त चयन ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाडी अपना आधार कार्ड एवं स्कूल जन्म प्रमाण पत्र की फोटो प्रति साथ लेकर आये l
बालक वर्ग में अधिकतम 19 वर्ष आयु एवं 70 किलोग्राम वजन व बालिका वर्ग में अधिकतम 19 वर्ष आयु एवं अधिकतम 65 किलोग्राम वजन के खिलाडी ही भाग में सकेंगे l खिलाड़ी अपनी प्रविष्टि गांधी ग्राउंड पर प्रातः 8:00 बजे तक चयन ट्रायल स्थल पर जिला सचिव को जमा करवा सकते हैं l
आयोजन सचिव जालम चन्द जैन ने बताया कि उक्त ट्रायल के आधार पर उदयपुर जिला जूनियर बालक एवं बालिका टीम का चयन किया जाएगा l चयनित उदयपुर टीम अगले माह आयोजित होने वाली राजस्थान राज्य जूनियर बालक एवं बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेंगे l