{"vars":{"id": "74416:2859"}}

ज़िला स्तरीय सीनियर वॉलीबॉल प्रतियोगिता शुरू 

पहले दिन खिलाड़ियों नें दिखाया दम ख़म

 

उदयपुर 23 अक्टूबर 2025 । उदयपुर ज़िला वॉलीबाल संघ के तत्वावधान में तीन दिवसीय  महिला एंव पुरुष जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरूवार को महाराणा भूपाल खेल मैदान पर हुआ। 

संघ के सचिव हेमराज सोनवाल नें बताया कि महिला वर्ग में सेंट गेगोरियस स्कूल नें सीधे 3 सेटो मैं सेंट इंथोनी स्कूल को पराजित कर ख़िताब पर कब्ज़ा किया। इसी तरह पुरुष वर्ग के मुकाबलों में खिलाड़ियों ने पूरा उत्साह दिखाया। 

शुभारंभ अवसर पर संघ के अध्यक्ष डी एन धाभाई, खेल अधिकारी डॉ महेश पालीवाल, किशन सिंह दायजी, मोहनलाल शर्मा, लक्ष्मी लाल विरवाल, हिमांशु राजोरा हरिकिशन सुथार, यश पाल खींची, मनोज सरसिया, लक्ष्मीलाल जाट, जितेंद्र पटेल, अजय मोगरा, ललित भंडारी, धनराज चाँवरिया, छोटू लाल जाट, मोहन कल्याना आदि नें खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर हौसला अफजाई की।