उदयपुर के फुटबॉलर अमन रोत को मिला राजस्थान का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार
वह गुजरात लीग में भी खेलने जाने वाले है
Sep 27, 2023, 17:51 IST
उदयपुर, 27 सितम्बर 2023 । हाल ही में जैसलमेर में संपन्न हुई, 67वीं स्कूल स्टेट अंडर 17 फुटबॉल चैंपियनशिप 2023 में उदयपुर के अमन रोत का शानदार प्रदर्शन रहा । कप्तान के तौर पर अमन ने न सिर्फ स्कूल स्टेट चैंपियनशिप जीती बल्कि राजस्थान के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का भी पुरस्कार मिला।
अमन के कोच गफूर खान ने बताया की अमन स्टेप बाय स्टेप के छात्र है, यह स्कूल के लिए गर्व की बात है। अमन शानदार खिलाड़ी है और अब वह गुजरात लीग में भी खेलने जाने वाले है। कोच कहते है की उदयपुर टीम में अमन रोत, दीपेश, दिव्यांश और राघवेंद्र ने भी स्टेट चैंपियनशिप जितने में अहम भूमिका निभाई।