उदयपुर के फुटबॉलर धनंजय सिंगा कप में खेलेंगे
पहला मैच 9 नवंबर को सिंगापुर के साथ होगा
Nov 8, 2023, 13:45 IST
उदयपुर, 8 नवंबर। शहर के फुटबॉल खिलाड़ी धनंजय दर्जी 9 नवम्बर को सिंगापुर में होने वाले मशहूर टूर्नामेंट सिंगा कप में खेलेंगे। जी एंड आर स्पोर्ट्स एकेडमी के संचालक और फुटबॉल कोच गफूर खान ने बताया कि फुटबॉलर धनंजय अभी चेन्नई में कैंप अटेंड कर रहे हैं और 9 नवंबर से वो सिंगापुर में सिंगा कप खेलेंगे।
पहला मैच 9 नवंबर को सिंगापुर के साथ होगा इसके बाद फिलीपींस, मलेशिया इन सभी टीमों के साथ मैच होंगे। गफूर खान ने बताया कि यह पूरे उदयपुर और राजस्थान के लिए गर्व की बात है।