×

इस्तांबुल एशियन पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में उदयपुर के गौरव साहू का भारतीय टीम में चयन

आज इस्तांबुल के लिए भारतीय टीम के साथ हुए रवाना

 

उदयपुर -  तुर्की के इस्तांबुल शहर में 24 से 30 दिसंबर तक आयोजित होने वाली एशियन पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में उदयपुर के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गौरव साहू का भारतीय टीम में चयन किया गया है l राजस्थान राज्य पावर लिफ्टिंग संघ के सचिव विनोद साहू ने बताया कि गौरव साहू 53 किलोग्राम भार वर्ग में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए, एशिया के अन्य खिलाड़ियों को चुनौती देंगे, जहाँ कजाकिस्तान और ईरान के दिग्गजों से इनका मुख्य मुकाबला होगाl

पूर्व में भी हांगकांग में आयोजित हुई एशियन चैंपियनशिप में गौरव भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर स्वर्ण पदक जीत चुके हैंl

गौरव आज  गुरुवार 23 दिसंबर को दिल्ली से इस्तांबुल के लिए भारतीय टीम के साथ रवाना हुएl उदयपुर से जाते व्यक्त राजस्थान पावरलिफ्टिंग संघ एवं उदयपुर पावरलिफ्टिंग संघ की ओर से उनका भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गयाl  स्वागत करने वालों में चेंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष सुखलाल साहू , अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी चंद्रेश सोनी, कमलेश शर्मा, माला सुखवाल, उपेंद्र व्यास, राजस्थान पावरलिफ्टिंग संघ के सचिव विनोद साहू, राष्ट्रीय खिलाड़ी  प्राची सोनी, विनय सोनी, जयेश कमोया, होटल एसोसिएशन के अम्बालाल साहू सहित शहर के कई खिलाड़ियों ने उनका मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर एवं माल्यार्पण कर भव्य स्वागत और अभिनंदन कियाl राजस्थान पावरलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष दिनेश श्रीमाली ने कहा है कि गौरव साहू एशियन जूनियर पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में देश के लिए पदक जीतकर लाएंगे, ऐसा हमें पूर्ण विश्वास हैl 

भारतीय टीम में चयन होने पर राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष दिनेश श्रीमाली, कोषाध्यक्ष अजय गुर्जर, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी चंद्रेश सोनी, कमलेश शर्मा, दिव्यांश सोनी, माला सुखवाल, राजकुमारी यादव, भूपेंद्र व्यास सहित कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने गौरव को शुभकामनाएं एवं बधाई दी है l