×

पॉवरलिफ्टिंग में उदयपुर को दो स्वर्ण, सहित पांच पदक

42 वीं राजस्थान राज्य सीनियर पुरुष एवं महिला पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता
 

उदयपुर, बांदीकुई (दौसा) के गांधी पार्क में हुई 42 वीं राजस्थान राज्य सीनियर पुरुष एवं महिला पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में उदयपुर टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण, एक रजत व दो कांस्य पदक सहित कुल पांच पदक जीते l

जिला पावरलिफ्टिंग संघ उदयपुर के सचिव विनोद साहू ने बताया कि 66 किलोग्राम भार वर्ग में हिमांशु खोखावत ने 625 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता l वही 57 किलोग्राम महिला भार वर्ग में माही चौहान ने स्कवेट व टोटल में दो नये राज्य कीर्तिमान बनाते हुए कुल 372.5 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता l 63 किलोग्राम भार वर्ग में प्राची सोनी ने कुल 342.5 किलो वजन उठाकर रजत पदक जीता l वही 76 किलोग्राम भार वर्ग में पायल नलवाया ने कुल 310 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक जीता l

84 किलोग्राम भार वर्ग में श्रेया सिंह ने कुल 365 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक जीताl इस तरह उदयपुर टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण, एक रजत व दो कांस्य पदक सहित कुल पांच पदक जीते l

सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष दिनेश श्रीमाली, सचिव विनोद साहू, कोषाध्यक्ष अजय गुर्जर, उदयपुर जिला ओलम्पिक संघ के सचिव जालम चंद जैन ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी l