राज्यस्तरीय वॉलीबॉल में उदयपुर को कांस्य पदक
तीस वर्षों बाद कांस्य पदक अपने नाम किया है
उदयपुर, 9 जनवरी 2024। बाड़मेर मे आयोजित सीनियर राज्यस्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में उदयपुर टीम ने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुरेश खोईवाल के नेतृत्व में उम्दा खेलते हुए तीस वर्षों बाद कांस्य पदक अपने नाम किया है।
30 वर्ष पूर्व उदयपुर टीम ने कप्तान हेमराज सोनवाल के नेतृत्व में यह उपलब्धि हासिल की थी। सोनवाल ने बताया कि टीम के खिलाड़ियों का जिला वॉलीबॉल संघ द्वारा सम्मान किया जाएगा। टीम में कप्तान सुरेश खोईवाल, लक्ष्मीलाल जाट, मृणाल शर्मा, विशाल सुथार, रोहन दया, राहुल कल्याणा, कमलेश डांगी, गजेंद्र डांगी, रोहन मोठ, नरेश चौधरी, अनिकेत, जितेंद्र डांगी टीम के सदस्य रहे।
ज़िला वॉलीबॉल संघ के सचिव हेमराज सोनवाल ने बताया कि उदयपुर को कांस्य पदक जीतने पर भारतीय वॉलीबॉल संघ के महासचिव अनिल चौधरी, राजस्थान वॉलीबॉल संघ के सचिव और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रामावतार सिंह झाखड़, संघ के सहसचिव प्रभुलाल जाट बंशीलाल मेहता, जिला खेल अधिकारी अजीत कुमार जैन, डी एन धाभाई, कुंदन पांड्या, प्रशिक्षक अशोक चौधरी, बलवंत चौधरी आदि ने उदयपुर टीम के प्रदर्शन की सराहना करते हुए बधाई दी।