×

उदयपुर की आयत खाकड़ ने कराटे में जीता गोल्ड मेडल

इस प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न प्रांतों से 450 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।
 

Udaipur, December 31, 2024: दिसंबर 28-29 को अहमदाबाद में अयोजित 19वीं ISKU इंटरनेशनल कराटे कुमीते चैंपियनशिप (ISKU International Karate Kumite Championship) में आयत खाकड़, पुत्री नासिर खाकड़ ने 7 से 8 वर्ष बालिका वर्ग कराटे में स्वर्ण पदक जीता।

इस प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न प्रांतों से 450 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। आयत, विट्टी इंटरनेशनल स्कूल, ग्रेड 2 की छात्रा हे। इसके साथ ही अमाया बापना ने स्वर्ण पदक, दिव्यराज सिंह देवड़ा ने रजत पदक,  निशा राजपूत ने कांस्य पदक जीता।

वैकुंठ स्पोर्ट्स अकादमी में महेश सोनवाल से कराटे की ट्रेनिंग ले रही इन सभी कराटे खिलाड़ियों को बधाई देते हुए शांदई महेश ने इनके उज्वल भविष्य की कामना की।