×

उदयपुर की नेहा कुमावत टोक्यो ओलम्पिक के एशियाई क्वालीफायर राउंड के लिए चयनित

नेहा कुमावत विगत तीन वर्षो से लगातार भारतीय कयाकिंग टीम की खिलाडी के रूप में ओपन इंटरनेशनल टूर्नामेंट तथा वर्ल्ड यूनिवर्सिटी, हंगरी, यूरोप में भाग ले चुकी है। 

 

- नेहा ने पिछले माह भोपाल (म.प्र.) में आयोजित भारतीय टीम की सलेक्शन ट्रायल में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर भारतीय टीम में अपनी जगह सुनिश्चित की

- चयनित भारतीय टीम 5 से 7 मई 2021 तक पटाया, थाईलैंड में आयोजित होने वाली एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर चैम्पियनशिप में भाग लेगी एवं चेम्पियनशिप में प्रदर्शन के आधार पर ओलम्पिक कोटा हासिल करेगी। 

झीलों की नगरी उदयपुर को वाटर स्पोर्ट में एक बड़ी सफलता मिली। लेकसिटी की अंतराष्ट्रीय कयाकिंग खिलाडी नेहा कुमावत विगत पाँच वर्षो से फतहसागर झील में निरंतर दिन रात एक ही सपना लेकर अभ्यास करती है जो कि हर खिलाडी का होता है ओलंपिक में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना। 

भारतीय खेल प्राधिकरण के चीफ कोच दिलीप सिंह चौहान ने बताया की मेवाड़ की धरती से कोई खिलाडी ओलंपिक में भाग ले इससे बड़ी उपलब्धि और क्या हो सकती है। नेहा कुमावत विगत तीन वर्षो से लगातार भारतीय कयाकिंग टीम की खिलाडी के रूप में ओपन इंटरनेशनल टूर्नामेंट तथा वर्ल्ड यूनिवर्सिटी, हंगरी, यूरोप में भाग ले चुकी है। 

कोरोना महामारी के इस डर के माहौल में छ: माह झील में अभ्यास पूर्ण रूप से बंद रहने पर भी नेहा अपने कोच निश्चय सिंह चौहान एवं दिलीप सिंह चौहान के निर्देशन में प्रथम तीन माह घर पर ही सिर्फ एक्सरसाइज़ एवं वेट ट्रेनिंग करती रही उसके बाद प्रशासन से अनुमति प्राप्त कर कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए अकेली झील में निरंतर अपना अभ्यास करती रही। 

नेहा ने पिछले माह भोपाल (म.प्र.)में आयोजित भारतीय टीम की सलेक्शन ट्रायल में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर भारतीय टीम में अपनी जगह सुनिश्चित की।  चयनित भारतीय टीम 5 से 7 मई 2021 तक पटाया, थाईलैंड में आयोजित होने वाली एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर चैम्पियनशिप में भाग लेगी एवं चेम्पियनशिप में प्रदर्शन के आधार पर ओलम्पिक कोटा हासिल करेगी। 

भारतीय टीम इस प्रतियोगिता में भाग लेने से पूर्व भारतीय खेल प्राधिकरण एवं इंडियन कयाकिंग एसोसिएशन द्वारा अलग-अलग चरणों में आयोजित तीन माह के प्रशिक्षण शिविरों में भाग लेगी। प्रथम चरण में 2 मार्च से 31 मार्च 2021 तक जम्मू कश्मीर के श्रीनगर की डल झील में नेशनल ट्रेनिंग कैंप ओयोजित होगा। 

सर्किट हाउस उदयपुर में नेहा के सम्मान समारोह में दिलीप सिंह चौहान, निश्चय सिंह चौहान, रणवीर सिंह जोलावास, चन्द्र गुप्त सिंह चौहान, दीपक गुप्ता, नवल सिंह, शक्ति सिंह कारोही आदि अपस्थित रहे। 

नेहा की इस उपलब्धि पर फतसागर की पाल पर बधाई देने राजस्थान कयाकिंग एवं केनोइंग एसोसिएशन के अध्यक्ष राधा कृष्ण धाभाई, सचिव महेश पिम्पलकर, अजय अग्रवाल, ललित सिंह झाला, शकील हुसैन, प्रो. पूरणमल यादव, भगवान् स्वरूप वैष्णव, त्रिलोक वैष्णव, फतेहसिंह, कुलदीपक पालीवाल, विक्रम सिंह राणावत आदि उपस्थित थे एवं उन्होंने नेहा के उज्जवल भविष्य एवं प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने हेतु आशीर्वाद दिया।