उदयपुर की ताश्री ने राष्ट्रीय मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक
उदयपुर के मुक्केबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया आमिल अली, कृति चांवरिया, नमन शर्मा व नन्दिनी तोमर का प्रदर्शन भी अच्छा रहा।
ताश्री क्रीड़ा परिषद के प्रशिक्षक नरपत सिंह चुण्डावत के प्रशिक्षण में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है
उदयपुर 31 जुलाई 2021। सोनीपत में भारतीय मुक्केबाज़ी संघ द्वारा आयोजित चतुर्थ युथ एंव जूनियर राष्ट्रीय मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर 70 किलो भार वर्ग में ताश्री मेनारिया ने तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक अपने नाम किया।
जिला मुक्केबाजी संघ के सचिव एंव राजस्थान मुक्केबाज़ी संघ के अध्यक्ष फतह सिंह राठौड़ ने बताया कि उक्त स्पर्धा में उदयपुर के मुक्केबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया आमिल अली, कृति चांवरिया, नमन शर्मा व नन्दिनी तोमर का प्रदर्शन भी अच्छा रहा।
ताश्री क्रीड़ा परिषद के प्रशिक्षक नरपत सिंह चुण्डावत के प्रशिक्षण में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। ताश्री की इस उपलब्धि पर खेल अधिकारी ललित सिंह झाला, शकील हुसैन, जिला मुक्केबाज़ी संघ के अध्यक्ष राम नारायण कोठारी, दलपत सिंह चुण्डावत, संघ के समस्त पदाधिकारी, संजय सोनी एंव उदयपुर के समस्त मुक्केबाजों ने ताश्री एंव उनके प्रशिक्षक को हार्दिक बधाई एंव शुभकामनाएं प्रेषित की है।