×

राज्य मुक्केबाजी प्रतियोगिता में उदयपुर की छात्राओं ने जीते पदक

विभूति मोड़ ने स्वर्ण पदक, चारूस्मिता डांगी एवं क्रिस्टीना पी.जॉर्ज ने कांस्य पदक जीता

 

उदयपुर 19 अगस्त 2023। राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में उदयपुर के सेन्ट एन्थोनी विद्यालय की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1 स्वर्ण तथा 2 कांस्य पदक जीते। 

करौली मे आयोजित हुई राज्य सब-जूनियर मुक्केबाजी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए विभूति मोड़ ने स्वर्ण पदक, चारूस्मिता डांगी एवं क्रिस्टीना पी.जॉर्ज ने कांस्य पदक जीता । 

विद्यालय के प्राचार्य श्री विलियम डिसूजा एवं समस्त स्टाफ ने छात्राओं को बधाई प्रेषित कर उन्हें उज्जवल भविष्य की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया।