उदयपुर के गौरव साहू का भारतीय सीनियर पावरलिफ्टिंग टीम में चयन
विश्व सीनियर पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप
उदयपुर 25 अक्टूबर 2025। रोमानिया के क्लुज नापोका शहर के होटल ग्रांड इटालिया के सभागार में दिनांक 10 से 16 नवंबर तक आयोजित होने वाली विश्व सीनियर पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में उदयपुर के खिलाड़ी गौरव साहू का भारतीय सीनियर पावरलिफ्टिंग टीम में चयन किया गया हैl
राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ के आयोजन सचिव विनोद साहू ने बताया कि गौरव साहू का भारतीय सीनियर टीम में चयन होना राजस्थान के लिए एक स्वर्णिम दिन है l पिछले 45 वर्षो के पावरलिफ्टिंग खेल के इतिहास में यह पहला अवसर जब राजस्थान का कोई पावरलिफ्टिंग खिलाडी विश्व सीनियर पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भाग लेगा l गौरव राजस्थान के पहले खिलाडी बने जो विश्व सीनियर इकयुप्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे l
यह खुशखबरी ऐसे समय में आई है जब गौरव साहू का कल 26 अक्टूबर को जन्म दिन भी है l जिससे इनकी ख़ुशी दोगुनी हो गयी है l गौरव 59 किलो भार वर्ग में भारत की ओर से खेल कर विदेशी खिलाडियों को टक्कर देंगे l उनका मुकाबला 10 नवंबर को दोपहर 4.00 बजे होगा l
विश्व सीनियर इकयुप्ड पुरुष एवं महिला पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में लगभग 35 देशो के खिलाड़ी भाग लेंगे l जिसमें भारत सहित अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, कनाडा, यूक्रेन, ब्राज़ील, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, चेकोस्लोवाकिया, डेनमार्क, नॉर्वे, बुल्गारिया, मिश्र, ऑस्ट्रिया, कैमरून, इक्वेडोर, इटली, बेल्जियम, फिनलैंड, बुल्गारिया, ताइवान, कज़ाख़िस्तान, मंगोलिया, फिलिपिन्स, पोलेंड सहित मेजबान रोमानिया की टीमें भाग लेगी।
गौरव ने पूर्व में भी इस्तांबुल तुर्की में आयोजित हुई एशियन जूनियर पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में चार स्वर्ण पदक जीते थे l उससे पूर्व हांगकांग में भी उन्होंने एशियन सब जूनियर चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था l भारतीय टीम के साथ गौरव का यह तीसरा विदेश दौरा होगा l वर्तमान में गौरव सुखाड़िया विश्वविद्यालय के एमए योगा प्रथम सेमेस्टर के छात्र है। गौरव 8 नवंबर की रात को मुंबई से रोमानिया रवाना होंगे एवं 17 नवंबर को रोमनिया से मुंबई लौटेंगे। ।
गौरव का भारतीय सीनियर टीम में चयन होने पर राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष दिनेश श्रीमाली, सचिव देवेंद्र साहू, कोषाध्यक्ष राजाराम शर्मा, आयोजन सचिव एवं भारतीय टीम के कोच विनोद साहू, खिलाड़ी माला सुखवाल, चंद्रेश सोनी, राजकुमारी यादव, भूपेंद्र व्यास, जिला ओलंपिक संघ के सचिव जलामचंद जैन, चेंबर ऑफ कॉमर्स उदयपुर के उपाध्यक्ष सुखलाल साहू, पूर्व जिला खेल अधिकारी गिरधारी सिंह चौहान, जिला तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष ललित सिंह सिसोदिया सहित कई खेल प्रेमियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए गौरव साहू को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है एवं आशा व्यक्त कि वो विश्व चैंपियनशिप में अपना शानदार प्रदर्शन करेंगे और देश का नाम विश्व स्तर पर रोशन करेंगे l