उदयपुर के ग्रैपलरो ने सात स्वर्ण सहित ग्यारह पदक प्राप्त किए
राज्य स्तरीय सब जुनियर, केडेट्स ग्रेपलिंग रेसलिंग प्रतियोगिता
उदयपुर 15 अक्टूबर 2024। हाल ही दिनांक 12 व 13 अक्टूबर को अजमेर में आयोजित राज्य स्तरीय सब जुनियर, केडेट्स ग्रेपलिंग रेसलिंग प्रतियोगिता में उदयपुर के ग्रैपलरो ने सात स्वर्ण सहित ग्यारह पदक प्राप्त किए।
उदयपुर जिला ग्रैपलिंग रेसलिंग कमेटी के जनरल सेक्रेटरी तुषार मेहता ने बताया कि उदयपुर के कोच मांगीलाल सालवी के अनुभव से मेवाड़ के जतिन पटेल ने दोनो ही श्रेणी गी व नोगी में स्वर्ण पदक मंथन जोशी ने स्वर्ण व रजत, काव्य जैन ने स्वर्ण व कांस्य, हर्ष जैन ने कांस्य व स्वर्ण, हिमांशु वर्मा ने दोनों वर्ग में रजत, कृष्णा आसवानी ने रजत व स्वर्ण, कृष्णा चौहान ने दोनों वर्ग में स्वर्ण, जितेंद्र सेन ने रजत व कांस्य, राजवीर सालवी ने कांस्य, बालिका वर्ग में रिया आसवानी ने दोनो ही श्रेणी गी नोगी में कांस्य पदक प्राप्त किया।
बता दे गी श्रेणी में खिलाड़ी जुडोगी (जूडो खेल की पोशाक) पहनता है तथा नोगी श्रेणी में खिलाड़ी कुश्ती की पोशाक में रहता है व कुछ नियम परिवर्तन के साथ खिलाड़ी आपस में एक दूसरे को अपने शिकंजे में लेने व अंक अर्जित करने की कोशिश करते है।
टीम के उदयपुर लौटने पर कमेटी के अन्य अधिकारियो जिसमे पायल मेहता, तारा लोहार, कपिल टांक ने टीम का भव्य स्वागत किया। उदयपुर टीम से दो कोच देवेंद्र सिंह एव मोहम्मद अहद ने ग्रैपिंलग आधिकारिक स्टेट रेफरी कोर्स भी पूरा किया।