उदयपुर ग्रैपलिंग टीम को 8 स्वर्ण सहित 22 पदक
पांचवीं राजस्थान राज्य स्तरीय ग्रैपलिंग रेसलिंग
उदयपुर 15 जुलाई 2025 । हाल ही में जयपुर के चौगान स्टेडियम में आयोजित पांचवीं राजस्थान राज्य स्तरीय ग्रैपलिंग रेसलिंग सब जूनियर व केडेट प्रतियोगिता में उदयपुर की टीम ने बाइस पदक जीते।
उदयपुर ग्रैपलिंग रेसलिंग कमेटी के सचिव तुषार मेहता ने बताया कि यूथ एवं मिनिस्ट्री से मान्यता प्राप्त ग्रैपलिंग कमेटी ऑफ इंडिया के तत्वावधान में जयपुर के चौगान स्टेडियम में आयोजित पांचवीं राज्य स्तरीय ग्रैपलिंग रेसलिंग प्रतियोगिता में मेवाड़ के खिलाड़ियों ने प्रशिक्षक मांगीलाल सालवी के नेतृत्व में अपना ज़ोरदार प्रदर्शन करते हुए कुल 22 पदकों पर अपना कब्जा जमाया।
विभिन्न भार व आयु वर्ग व गी व नो गी श्रेणी में क्रमशः भव्य सिंह देवड़ा ने दो स्वर्ण, दर्श डांगी ने दो स्वर्ण, चार्वी सेठिया ने दो स्वर्ण, नयन पंडवाला ने एक स्वर्ण, एक रजत, तराली टाक ने दो रजत, अंजना वैष्णव ने दो रजत, विराट सिंह ने दो रजत, कृष्णा आसवानी ने दो रजत, अनाया राठौड़ स्वर्ण व कांस्य, सिया आसवानी रजत व कांस्य, हेमांग गायरी ने दो कांस्य पदक जीत कर मेवाड़ का नाम रोशन किया।
उदयपुर लौटने पर उदयपुर ग्रैपलिंग कमेटी के अधिकारी पायल मेहता रुक्मणि लोहार कपिल टाक व खिलाड़ियों के परिवार के सदस्यों ने खिलाड़ियों का माला व ओपड़ना ओढ़ा कर भव्य स्वागत किया।