उदयपुर जिला जुनियर शतरंज प्रतियोगिता 15 दिसम्बर से
प्रतियोगिता में 10 हजार रूपये के पुरस्कार रखे गये है
अंडर-8, 10, 12, 14,16,18,20 आयु वर्ग के इच्छुक खिलाड़ी अपना नाम 14 दिसम्बर तक दे सकेंगे
किंगडम ऑफ चेस एकेडमी, चैंपियनस चेस क्लब, लेकसिटी चेस क्लब, जिला शतरंज संघ उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में उदयपुर जिला जुनियर शतरंज प्रतियोगिता 15-16 दिसम्बर को नवरत्न काम्पलेक्स मे आयोजित की जाएगी।
आयोजन सचिव चन्द्रजीत सिंह राजावत ने बताया कि प्रतियोगिता में 10 हजार रूपये के पुरस्कार रखे गये है। जिसमें प्रथम 2500/-रूपये, द्वितीय 1500/-रूपये, तृतीय 1000/-रूपये, बालक आयु वर्ग 20 एवं बालिका वर्ग में भी प्रथम 2500/-रूपये, द्वितीय 1500/-रूपये, तृतीय 1000/-रूपये, का ईनाम होगा।
जिला संघ के सचिव पलाश शाह ने बताया कि प्रतियोगिता में अंडर-8 में प्रथम तीन स्थान, अंडर 10 में प्रथम तीन स्थान, अंडर-12 में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले बालक बालिकाओ को शानदार चमचमाती ट्रॉफी प्रदान कि जाएगी।
जिला संघ की अध्यक्षा अदिती कोठारी ने बताया कि उपरोक्त चयन प्रतियोगिता चयनित खिलाड़ी 18-ं19 दिसम्बर को दौसा में होने वाली राजस्थान राज्य जुनियर प्रतियोगिता में उदयपुर जिले का प्रतिनिधित्व करेगें।
प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक नमन पोरवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में दो दिन तक होने वाली 6 चक्र दोपहर 3 बजे से शाम 8 बजे तक खेले जायेगे । जिला संघ के कोषाध्यक्ष चन्द्रशेखर पालीवाल ने बताया कि अंडर-8, 10, 12, 14,16,18,20 आयु वर्ग के इच्छुक खिलाड़ी अपना नाम 14 दिसम्बर तक दे सकेगें।