उदयपुर केसरी व महिला केसरी कुश्ती दंगल आगामी 27-28 मई को
कुश्ती दंगल के पोस्टर का हुआ विमोचन
उदयपुर 20 मई 2024। उस्ताद अम्बालाल चौधरी स्मृति में दंगल समिति की ओर से आगामी 27-28 मई को आयोजित की जाने वाली तीसरी महान उदयपुर केसरी एवं उदयपुर महिला केसरी कुश्ती दंगल के पोस्टर का विमोचन सोमवार को बोहरा गणेश मंदिर प्रांगण में भाजपा जिलाध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली, अध्यक्ष सत्यनारायण चौधरी, संरक्षक एवं गैराज समिति अध्यक्ष मनोहर चौधरी, यशवंत चौधरी, संयुक्त सचिव भगवती लाल पालीवाल, प्रकाश शर्मा, चित्रांशु चौधरी, संरक्षक महेश भावसार, कमलेश चौधरी, विजय वैष्णव, सुमित चितौड़ा, पियुष नागदा, पिंटू वैष्णव, विशाल शर्मा, केके कुमावत ने किया।
दंगल समिति के सचिव यशवंत चौधरी ने बताया कि उदयपुर के बाल पहलवान व महिला पहलवानों की प्रतिभाओं को निखारने एवं उन्हें प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से दंगल का आयेाजन किया जा रहा है।
09 वर्ग किलो वर्ग भार में यह प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी जिसमें उदयपुर जिले के पहलवान अपना दमखम दिखायेंगे। सभी प्रतियोगिताए गंगु कुंड परिसर में होगी। रजिस्ट्रेशन 27 मई को दोपहर 02 बजे से शुरू होगा।