उस्ताद अंबालाल चौधरी की स्मृति में आयोजित द्वितीय कुश्ती उदयपुर केसरी प्रतियोगिता
May 29, 2023, 12:23 IST
उदयपुर। झीलों की नगरी उदयपुर में दंगल का आयोजन किया गया जिसमें दो छोटे नन्हे सगे भाइयों ने ऐसी कुश्ती लड़ी, जिसे दर्शक देखते ही रह गए। स्वर्गीय उस्ताद अंबालाल चौधरी की स्मृति में आयोजित द्वितीय कुश्ती उदयपुर केसरी प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ।
बजरंग व्यायामशाला के संरक्षक और पार्षद मनोहर चौधरी ने बताया कि रविवार को कुश्ती का समापन हुआ। जहां प्रथम, द्वितीय और तृतीय खिलाड़ियों को पारितोषिक किया गया। इस दौरान दो सगे भाइयों ने इस दंगल के मैदान में कुश्ती कि वह कला दिखाई जिसे देखते हुए हर कोई दंग रह गया। ऐसे में दंगल में मौजूद सभी लोगों ने इन दोनों छोटे भाइयों का हौसला अफजाई भी किया। लोग इन्हें प्रेम से कलयुग का बाली और सुग्रीव कहते हुए भी पुकार रहे थे। बताया जा रहा है कि यह दोनों ही बच्चे एक ही अखाड़े में कला सीख रहे हैं।