राज्य सब जूनियर व जूनियर सॉफ्ट टेनिस में उदयपुर का उत्कृष्ट प्रदर्शन
जूनियर बालक वर्ग में विजेता बालिका सब जूनियर व जूनियर वर्ग में उप विजेता
उदयपुर 6 दिसंबर 2021। सालासर चूरू में खेली गई राज्य सब जूनियर व जूनियर सॉफ्ट टेनिस प्रतियोगिता में उदयपुर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सब जूनियर बालक वर्ग में विजेता बालिका सब जूनियर व जूनियर वर्ग में उप विजेता होने का गौरव हासिल किया, जूनियर बालक तीसरे स्थान पर रहे।
जिला सॉफ्ट टेनिस संघ के अध्यक्ष डॉ अंकित अग्रवाल के अनुसार महाराणा प्रताप खेल गांव तथा राउमावि धार के खिलाड़ियों की टीम ने सब जूनियर बालक टीम ने फाइनल में जयपुर को परास्त कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया, जूनियर बालक वर्ग में उदयपुर तृतीय स्थान पर रही जबकि सब जूनियर व जूनियर बालिका वर्ग में उदयपुर उपविजेता रहा।
संघ के सचिव भावना बत्रा ने बताया की व्यक्तिगत मुकाबलों में आदित्य कपूर ने जूनियर वर्ग में सिंगल्स तथा डबल्स में मोहन गमेती के साथ मिलकर प्रथम तथा मिक्स डबल में चंदा गमेती के साथ मिलकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
जूनियर बालिका डबल्स में गोमती गमेती व डाली गमेती-तृतीय, सब जूनियर बालक सिंगल्स में हंसराज चौधरी-द्वितीय, मिक्स डबल्स में दिव्य मेवाड़ा व डाली गमेती विजेता, बालिका सिंगल्स में डाली गमेती तृतीय, डबल्स में यशोदा गमेती व मंजू गमेती तृतीय रहे।
इस उपलब्धि के लिए वरिष्ठ खेल अधिकारी ललित सिंह झाला, खेल अधिकारी शकील हुसैन, प्रधानाचार्य धार डॉ. सत्यनारायण सहित अनिल भट्ट, प्रवीण कपूर, आदित्य पांडे, दीपक प्रताप चांवरिया नीरज बत्रा ने खिलाड़ियों को बधाई दी।