×

कराटे में उदयपुर के खिलाडियों ने जीते पदक

इस टूर्नामेंट में भारत सहित नेपाल, श्रीलंका, भूटान, बांग्लादेश और ईरान आदि देशों के 1800 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था
 

उदयपुर। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित इंडिया ओपन इंटरनेशनल कराटे चैम्पियनशिप 2023 में उदयपुर के खिलाड़ियों ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए 2 स्वर्ण, 2 रजत और 1 कांस्य पदक जीतें।

काता और कुमिते स्पर्धाओं में भाग लिया

उदयपुर शिकोकाई एसोसेशन के सचिव रेंशी हरीश कुमार सांवरिया ने बताया कि दिल्ली में आयोजित इस ओपन इंटरनेशनल कराटे चैम्पियनशिप में खिलाड़ियों ने काता और कुमिते स्पर्धाओं में भाग लिया और पदक जीते। जिसमे सब जूनियर के 10 वर्ष की आयु वर्ग में मास्टर साकेत सावरियां ने काता स्पर्धा में स्वर्ण और कुमिते स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। नीलाक्षी आर पचौरिया ने 12 वर्ष की आयु वर्ग में काता स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता और जूनियर वर्ग में मंशय व्यास ने काता और कुमिते स्पर्धा दोनों में रजत पदक जीते। 

रेंशी हरीश कुमार ने बताया कि उदयपुर टीम के कोच विकास सालवी थे। इस टूर्नामेंट में भारत सहित नेपाल, श्रीलंका, भूटान, बांग्लादेश और ईरान आदि देशों के 1800 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।