×

उदयपुर के गौरव साहू ने तीन कीर्तिमान बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता

राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता

 

उदयपुर 11 मई 2024। जिला पावरलिफ्टिंग संघ, उदयपुर के तत्पावधान में आज उदयपुर के गुरु गोविंद सिंह स्कूल सभागार में 43वीं राजस्थान राज्य जूनियर एवं 21वीं राजस्थान राज्य सब-जूनियर एवं मास्टर पुरुष एवं महिला पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ । 

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि नगर निगम के उप महापौर पारस सिंघवी थे, अध्यक्षता राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष दिनेश श्रीमाली ने की,  विशिष्ट अतिथि जिला ओलंपिक संघ के सचिव जलामचंद जैन, जिला खेल अधिकारी अजीत जैन, जिला खेल अधिकारी चित्तौड़गढ़ गिरधारी सिंह चौहान, देहात जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी, श्रमजीव महाविद्यालय के खेल निर्देशक दिलीप सिंह चौहान, चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के उपाध्यक्ष सुखलाल साहू गुरु गोविंद सिंह स्कूल के प्रिंसिपल पंकज पटेल आदि उपस्थित थे। 

सभी अतिथियों का मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया । प्रारंभ में हनुमान जी की तस्वीर पर दीप प्रज्वलन कर कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। 

प्रतियोगिता के पहले दिन उदयपुर के खिलाड़ी गौरव साहू ने तीन नए राज्य कीर्तिमान बनाकर 59 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। गौरव ने स्क्वेट,  डेडलिफ्ट एवं कुलभार के तीन नए राज्य कीर्तिमान बनाएं। उन्होंने कुल 555 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। जबकि डीग के महेंद्र सिंह ने 492.5 किलो वजन उठाकर उठाकर रजत पदक व नागौर के विष्णु पवार ने कांस्य पदक जीता। 

जूनियर वर्ग में 53 किलोग्राम भार वर्ग में जोधपुर के कृष्णा राम ने स्वर्ण पदक, श्रीगंगानगर के हर गोविंद सिंह ने रजत पदक व नागौर के सुनील नागोरा ने कांस्य पदक जीता। 53 किलोग्राम सब जूनियर वर्ग में डीग के हेमंत सिंह ने 457.5 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता, अजमेर के अरविंद ने रजत पदक, जोधपुर के व्योम जावा ने कांस्य पदक जीता। सब जूनियर 59 किलोग्राम भार वर्ग में भरतपुर के हिमांशु डागुर ने स्वर्ण पदक, भीलवाड़ा के प्रथम लालवानी ने रजत पदक व दौसा के मोहित बैरवा ने कांस्य पदक जीता।

जिला पावरलिफ्टिंग संघ उदयपुर के सचिव विनोद साहू ने बताया कि प्रतियोगिता में लगभग 20 जिलों के 200 पुरुष एवं महिला खिलाड़ी भाग लें ले रहे हैं। प्रतियोगिता में 66,74,83 व 93 किलो भार वर्ग के मुकाबले हुए। वही कल सुबह पुरुष वर्ग में 105,120 व 120 किलो से अधिक भार वर्ग के मुकाबले होंगे।  जबकि महिलाओं में 84 व 84 किलो से अधिक भार वर्ग की मुकाबला होंगे । प्रतियोगिता का समापन समारोह कल सांय का 4:15 बजे होगा ।