×

उदयपुर पावर लिफ्टिंग टीम ने शानदार प्रदर्शन कर जीते 10 पदक

40वी राजस्थान राज्य जूनियर एवं 18 राजस्थान राज्य सब जूनियर पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता

 
उदयपुर टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच स्वर्ण, चार रजत एवं एक कांस्य पदक जीता l 

उदयपुर 3 मार्च 2021। अलवर के राज ऋषि अभय समाज सभागार में आयोजित हुई 40वी राजस्थान राज्य जूनियर एवं 18 राजस्थान राज्य सब जूनियर पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में उदयपुर टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच स्वर्ण, चार रजत एवं एक कांस्य पदक जीता l 

यह जानकारी देते हुए राज्य एवं जिला पावरलिफ्टिंग संघ के सचिव विनोद साहू ने बताया कि जूनियर 59 किलोग्राम भार वर्ग में विनय सोनी ने 472.5 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता l सब जूनियर 53 किलोग्राम भार वर्ग में जयेश कमोया ने 312.5 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीताl 43 किलोग्राम भार वर्ग मैं हंसिका कमोया ने स्वर्ण पदक जीता l 63 किलोग्राम जूनियर महिला वर्ग में प्राची सोनी ने स्वर्ण पदक जीता वही 84 किलोग्राम भार वर्ग में नीलम डांगी ने 395 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता l 

जूनियर पुरुष वर्ग में गौरव साहू ने 53 किलोग्राम भार वर्ग में 437.5 किलो वजन उठाकर रजत पदक जीता l सब जूनियर वर्ग में 47 किलोग्राम भार वर्ग में माही चौहान ने 302.5 किलो वजन उठाकर रजत पदक जीता l 53 किलोग्राम भार वर्ग में ध्रुव प्रकाश नागदा ने 307.5 किलो वजन उठाकर रजत पदक जीता वहीं 66 किलोग्राम भार वर्ग में मनन वीर सिंह ठाकुर ने 450 किलो वजन उठाकर रजत पदक जीताl 

जूनियर वर्ग में 120 किलो से अधिक भार वर्ग में दीपक डांगी ने 430 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक जीता l इस तरह उदयपुर टीम ने कुल 10  पदक जीत कर शानदार प्रदर्शन किया l  

टीम के उदयपुर पहुंचने पर राजस्थान पावरलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष दिनेश श्रीमाली ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए जीत की बधाई दी l टीम मैनेजर विनोद साहू व  टीम के कोच चंद्रेश सोनी थे l प्रतियोगिता का उदघाटन भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री ज्ञानदेव आहूजा ने किया l इस अवसर पर अलवर विधायक संजय शर्मा, पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल, नगर परिषद उप सभापति घनश्याम गुर्जर उपस्थित थे l