उदयपुर रॉयल्स बनी मेवाड़ जैन प्रीमियर लीग क्रिकेट की विजेता
जीता 1 लाख नकद व ट्राफी
जैन युथ ग्रुप देवगढ द्वारा पहली बार आयोजित मेवाड़ जैन प्रीमियर लीग टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में उदयपुर रॉयल्स ने देवगढ डायनामोज़ बंगलोर को हरा कर खिताब अपने नाम किया।
टीम कैप्टन चिराग कोठारी ने बताया कि पहले बल्लेबाजी करते हुए उदयपुर रॉयल्स की टीम ने निर्धारित ओवर में 128 रन बनाए जवाब में उतरी देवगढ डायनामोज़ की टीम 84 रन ही बना पाई ओर 44 रन से मैच हार गई।
देश भर से विविध स्थानो से टीमों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।
देवगढ़ युवा समिति के जितेश पोखरना ने बताया कि इससे पहले सुबह खेले गए क्वार्टर फाइनल मैचों में देवगढ डायनामोज़ बंगलोर ने आमेट वॉरियर्स को, हरिकैन्स भीलवाड़ा ने श्री नाकोड़ा मुम्बई को, उदयपुर रॉयल्स ने सूरत सोसिल्ज़ को, व सूरत समेशर्स ने बारडोली ब्लास्टर्स को हरा कर सेमी फाइनल में अपना स्थान पक्का किया।
वैभव श्रीमाल के अनुसार दोपहर को खेले गए सेमी फाइनल मैच में पहले मैच में उदयपुर रॉयल्स ने हरिकैन्स भीलवाड़ा को,व देवगढ डायनामोज़ बंगलोर ने सूरत समेशर्स को हरा कर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया।
जैन युथ ग्रुप के सुनील श्रीमाल ने बताया कि समापन समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री गौतम दक, विशिष्ट अतिथि उदयपुर विधायक तारा चंद जैन, भीम विधायक हरि सिंह रावत, भाजपा नगर अध्यक्ष राजेंद्र सेठिया,,नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह, विवा ग्रुप के प्रतिनिधि बसंती लाल अच्छा को जैन युथ ग्रुप के हरीश पोखरना, पंकज कोठारी,प्रिंस मेहता, राहुल सेठिया, योगेश देरासरिया, आनंद बाबेल,ने साफा उपरना व स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत व सम्मान किया। ट्रस्ट ओसवाल सेवा समिति देवगढ़ द्वारा MJPL की संचालन समिति के सदस्यो का सम्मान किया गया।
प्रतियोगिता की विजेता टीम को ट्रॉफी 1लाख रुपए व प्रति खिलाड़ी को चांदी के मैडल दिए गए। उपविजेता टीम को ट्रॉफी 51000 व चांदी के मैडल देकर सम्मानित किया गया।इस प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज प्रियांशु कटारिया, सर्वश्रेष्ठ बॉलर कृतिक मिंडा (उदयपुर) व मैन ऑफ द सीरीज रौनक जैन (उदयपुर) रहे।