उदयपुर के शौर्य पंवार नें राष्ट्रीय जुडो में जीता स्वर्ण पदक
सम्मान समारोह में खेल प्रेमी हुए शामिल
उदयपुर 10 अक्टूबर 2025। हाल ही में श्री गंगानगर में आयोजित राष्ट्रीय स्तर जुडो प्रतियोगिता में उदयपुर के शौर्य राज पंवार नें स्वर्ण पदक प्राप्त कर उदयपुर और समाज का नाम रोशन किया।
खेल प्रशिक्षक हेमराज सोनवाल ने बताया कि इस अवसर पर गाँधी नगर अम्बेडकर खेल मैदान पर आयोजित सम्मान समारोह में भाजपा शहर अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़, भाजपा के वरिष्ठ नेता अतुल चंडालिया, सहकारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रमोद सामर, जुडो संघ के अध्यक्ष दिनेश धाभाई, क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष विनोद राठौड़, शौर्य राज के प्रक्षिशक किशन सोनी, सुशील सेन, रंगमंच के निर्देशक शिवराज सोनवाल, सतीश शर्मा, पूर्व पार्षद कमलेश जावरिया,खेल प्रेमी और समाज संत रामप्रताप जी महाराज, संत ब्रह्मानाथ जी राधा किशनजी पंवार महाराज अतिथि रहे।
इस अवसर पर समाज और खेल प्रेमी मुकेश पंवार, हरीश सोनवाल, रवि राठौड़, सूरज पंवार,उमेश खेड़ाड़िया ,प्रकाश छापरवाल, राजकुमार पंवार, बंटी अठवाल, रामलाल चनाल, बाबूलाल अठवाल, सोनू गुसर, अशोक अठवाल, महेश कल्याना, दीपचंद पंवार, महेश पंवार, हेमेंद्र बेनीवाल, महेश सोनवाल, रजनीकांत मल्होत्रा, हितेश चनाल, जगदीश पंडित, रोहित राठौड़, रविंद्र राठौड़ आदि मौजूद रहे।