×

इंडिया ओपन शूटिंग चैम्पियनशिप में उदयपुर के निशानेबाज़ों का शानदार प्रदर्शन

सुरेंद्र के स्वर्ण पदक के साथ 6 निशानेबाज़ों का नेशनल में चयन

 

उदयपुर 31 अगस्त 2024। गोवा के यश हब शूटिंग रेज में आयोजित 0832 इंडिया ओपन शूटिंग चैम्पियनशिप में उदयपुर जिले के निशानेबाज़ों का शानदार प्रदर्शन रहा है। इस प्रतियोगिता में बीएन शूटिंग क्लब के 22 निशानेबाज़ों ने भाग लिया जिसमें से 6 निशानेबाज़ों ने 10 मीटर एयर राइफल एवं पिस्टल के नेशनल प्रतियोगिता लिए सीधा क्वालीफाई कर लिया है।

क्लब के कोच एवं राजस्थान शूटिंग टीम के मैनेजर डॉ. जितेंद्र सिंह चुण्डावत ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन 18 से 27 अगस्त तक हुआ था, जिसमें 10 मीटर एयर पिस्टल डैफ कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीतने वाले सुरेंद्र सिंह देवड़ा, 10 मीटर एयर पिस्टल महिला वर्ग में ज्योति चौहान, 10 मीटर एयर राइफ़ल पुरुष वर्ग में आदित्य राज सिंह चौहान , धीरज गुर्जर, दक्ष राज सिंह शक्तावत, 10 मीटर एयर राइफ़ल महिला वर्ग में पलक मेनारिया ने नेशनल के लिए सीधे क्वालिफाई कर ज़िले का मान बढ़ाया है।

सुरेंद्र सिंह देवड़ा बोल और सुन नहीं सकते हैं। पिस्टल शूटिंग पुरुष डेफ सीनियर केटेगरी में 353/400 का स्कोर कर नेशनल के लिए क्वालीफ़ाई करने के साथ ही व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीता। सुरेंद्र पिछले 2 वर्षों में सच्ची लगन व मेहनत अपनी ट्रेनिंग कर रहे हैं। 

सुरेंद्र ने पिछले वर्ष भी प्री नेशनल प्रतियोगिता में सिल्वर मैडल जीता था। सुरेंद्र उदयपुर की बीएन स्पोर्ट्स शूटिंग एकेडमी पर अभ्यास करते हैं।