राज्यस्तरीय राइफल शूटिंग उदयपुर के निशानेबाजों को चार पदक
एक स्वर्ण, एक रजत एवं दो कांस्य पदक के साथ उदयपुर उपविजेता
उदयपुर 2 अक्टूबर 2024 उदयुपर 18 सदस्यीय खिलाड़ियों में चार निशानेबाजों ने सर्वाधिक स्कोर के साथ राज्यस्तरीय राइफल प्रतियोगिता में उदयपुर ज़िले को उपविजेता बनाया ।
राज्य स्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता के चयनकर्ता रणवीर सिंह राणावत ने बताया की प्रतियोगिता में 38 जिलों के 534 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमे 18 पदक में से 4 पदक उदयपुर के खिलाड़ियों को प्राप्त हुए । सक्षम उज्ज्वल ने पिस्टल में स्वर्ण, कायना डांगी ने पीप साइट में रजत, दिग्विजय सिंह गौड़ ने पीप साइट में कांस्य पदक, शिवरंजनी चौहान ने ओपन साइट में कांस्य पदक प्राप्त कर उदयपुर को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में उपविजेता बनाया l
उदयपुर दल के चयनकर्ता अर्जुन सिंह चुंडावत के नेतृत्व में दलकोच बलवीर सिंह राठौड़, आशा बड़गुर्जर, दल प्रबंधक रामरक्ष पाल सिंह, सुनील वया, दलप्रभारी श्रीमती किरण पहाड़िया के साथ गए थे।