{"vars":{"id": "74416:2859"}}

राज्य स्तरीय वेट लिफ्टिंग और योगासन में उदयपुर का दबदबा

वेट लिफ्टिंग में 3 स्वर्ण व 2 रजत, योगासन में 2 स्वर्ण व 2 कांस्य पदक जीते

 

उदयपुर, 8 अक्टूबर 2025। राज्य स्तरीय वेट लिफ्टिंग एवं योगासन प्रतियोगिताओं में उदयपुर की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 5 स्वर्ण, 2 रजत और 2 कांस्य पदक जीते।

हनुमानगढ़ जिले के राउमावि कमाना, पीलीबंगा में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षा विभागीय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में उदयपुर की टीम ने 3 स्वर्ण और 2 रजत पदक जीतकर उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन किया।

  • अंडर-17 छात्रा वर्ग (48 किग्रा.): अक्षरा पवार – स्वर्ण
  • अंडर-17 छात्रा वर्ग (44 किग्रा.): वामाक्षी झाला – रजत
  • अंडर-17 छात्र वर्ग (60 किग्रा.): रूपेश बरांडा – स्वर्ण
  • 79 किग्रा. वर्ग: हरिओम निषाद मल्ला – स्वर्ण
  • अंडर-19 छात्रा वर्ग (86 किग्रा.): तेहजीब खान – रजत

टीम संयोजक देव रावत, टीम प्रभारी शंकर लाल धोबी, और प्रशिक्षक गोविंद प्रजापत व पल्लवी चौबीसा के मार्गदर्शन में बच्चों ने यह सफलता प्राप्त की।

इसी प्रकार, राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता (17/19 गर्ल्स/बॉयज) में उदयपुर की टीम ने 2 स्वर्ण और 2 कांस्य पदक जीतते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया।

  • आर्टिस्टिक सिंगल (17 वर्ष छात्रा): मान्या शर्मा – स्वर्ण
  • आर्टिस्टिक सिंगल योगासन 19 वर्ष (एकल): यशपाल सिंह – कांस्य
  • आर्टिस्टिक सिंगल (19 वर्ष): रणवीर सिंह – कांस्य
  • कलात्मक योगासन युगल (19 वर्ष): यशपाल सिंह और गौरांग – स्वर्ण

छात्र दल प्रशिक्षक हरविंदर सिंह, छात्रा दल प्रशिक्षक भरत सिंह, छात्रा दल प्रभारी श्रद्धा प्रभाकर, दल प्रबंधक सुरेश शर्मा और सहायक प्रशासनिक अधिकारी प्रभजीत सिंह के नेतृत्व में यह उपलब्धि हासिल हुई। विजेता दल को तृतीय स्थान की ट्रॉफी जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय, माध्यमिक लोकेश भारती और उपजिला शिक्षा अधिकारी (शारीरिक शिक्षा) लक्ष्मण सालवी ने प्रदान की।