{"vars":{"id": "74416:2859"}}

उदयपुर जिला सब जूनियर बालक एवं बालिका कबड्डी टीम घोषित

राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेगी
 

उदयपुर 10 जून 2025। जिला कबड्डी संघ उदयपुर के तत्वावधान में गाँधी ग्राउंड पर उदयपुर जिला सब जूनियर बालक एवं बालिका कबड्डी चयन ट्रायल प्रतियोगिता सम्पन्न हुई l जिसमे 15 से 18 वर्ष की आयु तक के खिलाडियों ने भाग लिया l चयन ट्रायल के आधार पर उदयपुर बालक एवं बालिका टीम का चयन किया गया l

यह जानकारी देते हुए जिला कबड्डी संघ के आयोजन सचिव जालमचंद जैन ने बताया कि उदयपुर बालक टीम का नेतृत्व लोकेश पटेल करेंगे वही बालिका टीम का नेतृत्व चेतना माली करेगी l उदयपुर टीम इस प्रकार है। 

बालक वर्ग - लोकेश पटेल (कप्तान) देव गुर्जर, भूपेश गुर्जर, निखिल गायरी, निलेश पटेल, प्रिंस तेली, रणजीत सिंह देवड़ा, शब्बू हुसैन, जय गुप्ता, पूरण रावत, तुषार डांगी, मयंक प्रजापत, युवराज सिंह राठौर, गौरव गायरी l टीम मेनेजर मुंशी मोहम्मद, टीम कोच श्याम सुन्दर शर्मा होंगे l

बालिका वर्ग - चेतना माली (कप्तान), चंदा कुमारी डांगी, वंदना गाडरी, ख़ुशी कुमारी झाला, निकिता मेघवाल, पपीता भील, संध्या कँवर, फेना भील, गुनगुन जाट, लक्षिता मेहता, मुस्कान कँवर पंवार, मुस्कान मेहता को टीम में शामिल किया गया है l टीम मेनेजर मुंशी मोहम्मद, टीम कोच सीमा जाट l  

टीम चयन के दौरान सचिव मुकेश जैन, अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह खनुजा, जालम चंद जैन, कपिल जैन, बलवीर दिगपाल, गोपाल पुर्बिया, राकेश शर्मा सहित जिला कबड्डी संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे l

जिला सचिव मुकेश जैन ने बताया कि चयनित उदयपुर टीम दिनांक 13 जून से डीडवाना में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेगी l