तैराक कनिष्क राज को 4 स्वर्ण पदक - व्यक्तिगत चैंपियनशिप पर कब्ज़ा
कनिष्क ने 1500 मीटर, 400 मीटर, 200 मीटर फ्री स्टाइल व 4×100 मेडल रिले में स्वर्ण पदक जीते; बेस्ट स्विमर ऑफ राजस्थान का खिताब किया अपने नाम
Nov 17, 2021, 17:17 IST
राणावत लगातार तीन वर्षो से उदयपुर ज़िला चौम्पियन
सीकर में संपंन्न हुई 65वी राज्य स्तरीय 17/19 वर्ष तैराकी प्रतियोगिता में उदयपुर खेलगांव तरणताल पर प्रक्षिक्षण प्राप्त कर रहे तैराक कनिष्क राज सिंह ने 4 स्वर्ण पदक हासिल कर व्यतिगत चौंपियनशिप पर कब्जा जमाया। खेलगांव तैराकी प्रशिक्षक महेश पालीवाल ने बताया कि कनिष्क ने 1500 मीटर ,400 मीटर ,200 मीटर फ्री स्टाइल व 4×100 मेडल रिले में स्वर्ण पदक जीत,बेस्ट स्विमर ऑफ राजस्थान का खिताब अपने नाम किया।
राणावत लगातार 3 वर्षो से उदयपुर जिला चौम्पियन भी रह रहे है। राज्य स्तर पर उदयपुर जिला विजेता रहा । जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन एवं महाराणा प्रताप खेलगांव के खेल अधिकारी डेरिक पैट्रिक, ललित सिंह झाला ने खिलाड़ी को बधाई दी ।