किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में उदयपुर टीम रही विजेता
दो दिवसीय प्रतियोगिता में 28 गोल्ड, 19 सिल्वर व 7 ब्रॉन्ज मेडल जीत कर उदयपुर टीम रही विजेता
उदयपुर। राजस्थान किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में उदयपुर किक बॉक्सिंग एसोसिएशन की ओर से अब इंडिया खेलेगा किक बॉक्सिंग के तहत चौथी दो दिवसीय राजस्थान स्टेट किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आज चित्रकूटनगर स्थित जूडो इनडोर हॉल महाराणा प्रताप खेल गांव में समापन हुआ।
एसोसिएशन महासचिव पंकज चौधरी ने बताया कि समापन समारोह के मुख्य अतिथि एडवोकेट निर्मल पंडित,विशिष्ठ अतिथि जुबेर खान,मोसुविवि के तकनीकी सलाहकार डॉ. दीपेन्द्र सिंह,युवा मानवाधिकार युवा संगठन के जिलाध्यक्ष अनुज दीक्षित,प्रश्रासनिक मानवाधिकार युवा संगठन के जिलाध्यक्ष ललित कटारिया,पूर्व नेशनल बोक्सर गजेन्द्र शर्मा,टीम कोच वर्धमानसिंह नरूका थे।
प्रतियोगिता के अंतिम दिन गोल्ड,सिल्वर व ब्रॉन्ज पदकों का फैसला हुआ। जिसमें सर्वाधिक गोल्ड जीत कर उदयपुर प्रथम, दितीय स्थान पर जयपुर एवं तृतीय स्थान पर सीकर जिले रहें।
एसोसिएशन चेयरमैन पुष्कर चौधरी ने बताया कि अंतिम दिन 64 गोल्ड,30 सिल्वर एवं 17 ब्रॉन्ज मेडल का निर्णय हुआ। जिसमें उदयपुर टीम ने 28 गोल्ड,19 सिल्वर व 7 ब्रॉन्ज मेडल जीत कर प्रथम स्थान हासिल किया वहीं जयपुर टीम ने 22 गोल्ड,7 सिल्वर व 6 ब्रॉन्ज तथा तीसरे स्थान पर रही सीकर टीम ने 14 गोल्ड 4 सिल्वर व 4 ब्रॉन्ज मेडल जीतें।
प्रतियोगिता में इशिका बापना, करण मेनारिया, देवराज, देवांशी जैन, रिवंत टांक, आद्य अजय, अतुल टांक, भावेश चौधरी, भव्य श्रीमाली, चारवी अग्रवाल ने 2, पूर्वा श्रीमाली, दिविज सोलंकी, दिशा मेनारिया,दिशान खंडेलवाल, हर्षि जैन, हिमंगी शाह ने गोल्ड मेडल, नयनदीप राठौर, प्रद्युम्न सिंह, चारु वर्मा, यश बंसल, मनन खण्डेलवाल, डिंपल चौधरी, हर्षित गुर्जर ने सिल्वर व रुद्र पिल्लई, भाग्यश्री शक्तावत ने कास्यं पवदक जीत उदयपुर टीम का मान बढ़ाया।
समापन समारोह में सभी अतिथियों ने इस आयोजन को लेकर उदयपुर एसोसिएशन के प्रति आभार ज्ञापित किया कि उसने इतना बड़ा आयोजन करने में सफलता हासिल की। इस जीत के साथ ही उदयपुर टीम ने नेशनल खेलने के लिये क्वालिफाई कर लिया है।