बालिका क्रिकेट में उदयपुर तीसरे स्थान पर
प्रथम स्थान पर उदयपुर को सेमीफाइनल में परास्त करने वाली जयपुर रही
Nov 19, 2021, 20:32 IST
65वीं राज्य स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता
उदयपुर, 19 नवंबर 2021 । 65वीं राज्य स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के तहत पहली बार खेली गई बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता में उदयपुर ने 19 वर्ष वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान पर उदयपुर को सेमीफाइनल में परास्त करने वाली जयपुर रही।
प्रशिक्षक नीरज बत्रा के अनुसार झालावाड़ में खेली गई प्रतियोगिता में उदयपुर ने हार्डलाइन फाईनल में श्रीगंगानगर को 10 विकेट से परास्त किया।
प्रतियोगिता में नंदिनी पालीवाल, हिमाली भट्ट, मीरा गमेती उदय लाल, मीरा गमेती कालू, डिम्पल कुंवर सिसोदिया, हिमांशी आमेटा, चारवी भारद्वाज का प्रदर्शन सराहनीय रहा।