×

कलेक्टर के अथक प्रयास से उदयपुर राजीव गाँधी शहरी ओलंपिक में प्रथम स्थान पर 

86 हजार पंजीयन

 

उदयपुर 10 जून 2023 । जिला कलेक्टर के नेतृत्व में और उनके अथक प्रयास से टीम उदयपुर ने राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। राजीव गांधी ग्रामीण शहरी ओलंपिक में 310000 के लक्ष्य का पीछा करते हुए उदयपुर ने दो लाख 86 हजार पंजीयन कुल ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में खिलाड़ियों पुरुष महिला द्वारा किए गए।  

जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि आज दिनांक 10 तारीख तक शाम तक हम अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की पूरी कोशिश में लगे हुए हैं। जिसमें शिक्षा विभाग, खेल विभाग, जिला परिषद, एसडीएम, विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत स्तर पर पटवारी ग्राम सचिव आमजन पंजीयन में रुचि ले रहे हैं। जिससे यह लक्ष्य मिला है। 

जिला कलेक्टर ने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण शहरी ओलंपिक का उद्घाटन या समापन उदयपुर जिले में किया जाएगा। उनके निर्देशानुसार गठित कमेटी जिसमें सलोनी खेमका मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद एवं मुख्य नोडल अधिकारी शकील हुसैन, नोडल अधिकारी मुकेश पुजारी सदस्य, शैल सिंह सदस्य, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी दिनेश बंसल सदस्य, सुनीता भंडारी खेल अधिकारी सदस्य नियुक्त किए गए। 

साथ ही नोडल अधिकारी शकील हुसैन ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार पिछले 9 दिन से तेरह ब्लॉक का दौरा कर पंजीयन की कार्रवाई की जा रही है साथ ही जगह-जगह प्रचार प्रसार करने हेतु नोडल अधिकारी 13 ब्लॉकों में जाकर पंजीयन की कार्यवाही करवाने का आह्वान किया। जिससे यह स्थान राजस्थान में उदयपुर जिले को मिला। इसी तरह पिछली बार आयोजित गांव में ओलंपिक खेलों में भी कलेक्टर द्वारा कमान संभालने पश्चात ग्रामीण ओलंपिक खेलों में भी प्रदेश में उदयपुर दूसरे स्थान पर था।