27 गोल्ड मेडल जीत उदयपुर ने जीता स्टेट किक बॉक्सिंग का खिताब

दो दिवसीय राजस्थान स्टेट किक बॉक्सिंग चैंम्पियनशिप सम्पन्न

 
KICKBOXING

उदयपुर 17 अक्टूबर 2021। किक बॉक्सिंग उदयपुर जिला एसोसिएशन की ओर से आज से एम बी ग्राउंड स्थित अटल बिहारी वाजपेयी इंडोर स्टेडियम में चली दो दिवसीय राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आज समापन हुआ। उदयपुर टीम ने चुरू को हराकर खिताब पर कब्जा किया।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन, विशिष्ठ अतिथि एमएलएसयू के खेल विभाग के पूर्व सचिव डॉ दीपेंद्र सिंह चौहान, उद्योगपति बाबूलाल सुहालका तथा मोटिवशनल स्पीकर यश देव सिंह थे।

कार्यक्रम चेयरमैन पुष्कर चौधरी ने बताया कि आज सेमीफाईनल व फाईनल मुकाबले हुए। फाईनल में उदयपुर टीम ने चुरू को हराकर खिताब जीता। प्रथम रनर अप चुरू व द्वितीय रनर अप जयपुर की टीम रही।

एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ हीरेन्द्र कटारिया ने बताया कि आयोजन में कोच उदयपुर के वर्द्धमानसिंह नरूका थे। सचिव पंकज चौधरी ने बताया कि चैंपियनशिप  में दिव्यांक मेनारिया, दिशान खंडेलवाल, करन मेनारिया, मनन खंडेलवाल, पूर्वा श्रीमाली, दिविज सोलंकी, भव्य श्रीमाली, गगन अग्रवाल, भावेश चौधरी, दिव्यांशी लक्षकार, इशिका लक्षकार, चारवी अग्रवाल, आयुषी चौबीसा, हर्ष जैन, हर्षी जैन, अहद अहमद, बहादुर सिंह, भव्यानशी जैन, मंगल दीक्षित समेत 27 गोल्ड जीत उदयपुर ने खिताब पर कब्जा किया।