{"vars":{"id": "74416:2859"}}

रीजनल बॉक्सिंग में उदयपुर को 7 स्वर्ण सहित 18 पदक

उदयपुर के बॉक्सर्स का दबदबा

 

उदयपुर 1 मई 2025। दौसा में सम्पन्न हुई सेंट्रल स्कूल रीजनल चैंपियनशिप में उदयपुर के बॉक्सर्स ने एक तरफा प्रदर्शन करते हुए 7 स्वर्ण सहित 18 पदक प्राप्त किए। 

राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के बॉक्सिंग प्रशिक्षक नरपत सिंह चुण्डावत ने बताया कि उदयपुर के मनवीर सालवी, शिवेंद्र वर्मा, शौर्यवीर मेहता, अल्फेज़ खान, लक्षिका पंवार, देवर्षि राव, हितांशी यादव ने स्वर्ण पदक जीते।  

जयवीर मेहता, संकल्प कल्याणा, अनुराग वैष्णव, ऋषभ भोई, लक्षक चौहान ने रजत पदक और गुरदीप सिंह, हार्दिक कल्याणा, मिहिर चौहान, कमलेन्द्र सिंह व लक्ष्यराज वसीटा ने कांस्य पदक प्राप्त किए। 

पदक जीतने पर जिला खेल अधिकारी डॉ महेश पालीवाल, श्री हेमराज राष्ट्रीय व्यायामशाला के व्यवस्थापक संजय सोनी, जिला मुक्केबाज़ी संघ के अध्यक्ष राम नारायण कोठारी, जिला मुक्केबाज़ी संघ के सचिव फतह सिंह राठौड़, खेल गांव प्रभारी ललित सिंह झाला, केंद्रीय विद्यालय के वरिष्ठ शारीरिक अध्यापक डॉ राम चन्द्र गुर्जर, केंद्रीय विद्यालय के शारीरिक अध्यापक हिमांशु खोखावत और क्षेत्रीय खेल कूद प्रशिक्षण केन्द्र एंव महाराणा प्रताप खेल गांव के समस्त प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षकों ने सभी बॉक्सर्स को हार्दिक बधाई दी है।