{"vars":{"id": "74416:2859"}}

राज्य मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता में उदयपुर ने जीते 8 पदक

उदयपुर के मुक्केबाजों का शानदार प्रदर्शन

 

उदयपुर 14 जून 2025। सीकर में आयोजित राज्य जूनियर मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता में उदयपुर के मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 पदक प्राप्त किए।  

ज़िला मुक्केबाज़ी संघ के सचिव फतह सिंह राठौड़ ने बताया कि विभुति मोड़ ने स्वर्ण, एंजेल जैन, दक्षराज सिंह, लवी पालीवाल व आरुष बाबू ने रजत व लक्ष्यराज चौहान, जयवीर मेहता और क्रिस्टीना ने कांस्य पदक प्राप्त किया। 

प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने पर एंजेल जैन को बेस्ट चैलेंजिंग बॉक्सर का खिताब प्राप्त हुआ। वहीँ विभुति मोड़ का चयन रोहतक में 19 जून से प्रारंभ हो रही राष्ट्रीय जूनियर प्रतियोगिता के लिए हुआ है। 

टीम के प्रशिक्षक सूरज सोनी व शालिनी नरुका थे। प्रतियोगिता में निर्णायक प्रगति मेनारिया थी। टीम मैनेजर प्रवीण पंवार थे। 

पदक जीतने पर ज़िला मुक्केबाज़ी संघ के अध्यक्ष राम नारायण कोठारी, ज़िला मुक्केबाज़ी संघ की समस्त कार्यकारिणी, बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के आर जे समर फतह सिंह ने बधाई दी है।