उदयपुर टीम ने 9 स्वर्ण, 8 रजत एवं 1 कांस्य सहित कुल 18 पदक जीते
राजस्थान पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता
उदयपुर 20 मई 2025। कुम्हेर डीग के आदर्श साधना कॉलेज सभागार में संपन्न हुई 44वी राजस्थान राज्य सीनियर, जूनियर एवं मास्टर व 22वीं राजस्थान राज्य सब जूनियर पुरुष एवं महिला पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में उदयपुर टीम ने 9 स्वर्ण, 8 रजत एवं 1 कांस्य पदक सहित कुल 18 पदक जीते जबकि राजस्थान राज्य सीनियर महिला वर्ग में उपविजेता का खिताब जीता l
ज़िला पावरलिफ्टिंग संघ उदयपुर के सचिव विनोद साहू ने बताया कि सीनियर वर्ग में 59 किलोग्राम भार वर्ग में गौरव साहू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक, 84 किलोग्राम भार वर्ग में बुशरा सुल्ताना ने स्वर्ण पदक, 84 किलो से अधिक भार वर्ग में नीलम डांगी ने स्वर्ण पदक जीताl जूनियर एवं सब जूनियर वर्ग में 47 किलो भार वर्ग में हंसिका कामोया ने दो स्वर्ण पदक जीतेl
53 किलोग्राम भार वर्ग रूपेश बरेंडा ने सब जूनियर में स्वर्ण पदक एवं जूनियर वर्ग में रजत पदक जीताl 105 किलोग्राम भार वर्ग में युद्धवीर सिंह राठौर ने जूनियर में स्वर्ण पदक एवं सीनियर में रजत पदक जीताl 76 किलोग्राम भार वर्ग में पायल नलवाया ने सीनियर वर्ग में कांस्य पदक एवं मास्टर वन वर्ग में रजत पदक जीता l 66 किलोग्राम मास्टर वन वर्ग में प्रदीप सिंह झाला ने स्वर्ण, 83 किलोग्राम मास्टर फोर वर्ग में हरीश चावला ने स्वर्ण पदक जीताl 43 किलो भार वर्ग में मानसी रावत ने जूनियर वर्ग में रजत एवं 47 किलो सीनियर वर्ग में रजत पदक जीता l 120 किलो से अधिक भार में सब जूनियर वर्ग में रजत मीणा ने रजत पदक जीता l
प्रतियोगिता में उदयपुर टीम के शानदार प्रदर्शन करने पर राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष दिनेश श्रीमाली, सचिव डॉक्टर देवेंद्र साहू, कोषाध्यक्ष राजाराम शर्मा, आयोजन सचिव विनोद साहू, खिलाड़ी चंद्रेश सोनी, कमलेश शर्मा, राजकुमारी यादव सहित कई खिलाडियों एवं पदाधिकारियों ने सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैl