पावरलिफ्टिंग में उदयपुर ने दो स्वर्ण, चार रजत एवं एक कांस्य पदक जीता
उदयपुर 6 अगस्त 2024। चित्तौड़गढ़ के सांवलिया जी विश्रांति गृह के सभागार में संपन्न हुई 43 वी राजस्थान राज्य सीनियर पुरुष एवं महिला पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता एवं पश्चिम क्षेत्र राष्ट्रीय क्लासिक पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में उदयपुर टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण , चार रजत एवं एक कांस्य पदक जीता l
यह जानकारी देते हुए जिला पावरलिफ्टिंग संघ उदयपुर के सचिव विनोद साहू ने बताया कि राजस्थान राज्य सीनियर पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में 74 किलोग्राम भार वर्ग में हिमांशु खोखावत ने 697.5 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता l 84 किलो से अधिक भार वर्ग में नीलम डांगी ने 520 किलो वजन उठाकर रजत पदक जीता l 47 किलोग्राम भार वर्ग में मानसी रावत ने 180 किलो वजन उठाकर रजत पदक जीता l
जबकि पश्चिम क्षेत्र राष्ट्रीय क्लासिक पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में 66 किलोग्राम भार वर्ग में विनय सोनी ने कांस्य पदक जीता l पश्चिम क्षेत्र राष्ट्रीय जूनियर महिला पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में 43 किलोग्राम भार वर्ग में मानसी रावत ने रजत पदक, 47 किलोग्राम भार वर्ग में मानसी शर्मा ने रजत पदक जीताl जबकि 63 किलोग्राम महिला वर्ग में प्राची सोनी ने रजत पदक जीता ।
पश्चिम क्षेत्र राष्ट्रीय सीनियर पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में राजस्थान टीम ने सीनियर महिला वर्ग में चैंपियनशिप का खिताब जीता l जूनियर वर्ग में पुरुष एवं महिला दोनों वर्गों में टीम चैंपियनशिप का ख़िताब जीता l जबकि सब जूनियर वर्ग में पुरुष वर्ग में राजस्थान टीम उपविजेता रही एवं महिला वर्ग में राजस्थान ने टीम चैंपियनशिप का खिताब जीता l टीम मेनेजर विनोद साहू एवं टीम कोच चंद्रेश सोनी थे l