{"vars":{"id": "74416:2859"}}

राज्य स्तरीय शूटिंग में उदयपुर ने 2 स्वर्ण और 3 कांस्य पदक जीते

उदयपुर में महाराणा प्रताप खेलगांव में सम्पन्न हुई 69वीं राज्य स्तरीय विद्यालय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता
 

उदयपुर 6 अक्टूबर 2025। 69वीं राज्य स्तरीय विद्यालय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता के आयोजन बीकानेर निदेशालय के निर्देशन में आयोजित राज्य स्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का दायित्व एल सोल्जर विद्यालय, डबोक को दिया गया। राइफल प्रतियोगिताएं चीफ रेंज ऑफिसर रणवीर सिंह राणावत के द्वारा खेल गांव शूटिंग रेंज पर आयोजित हुई। 

प्रतियोगिता के आयोजन सचिव सुरेंद्र मालवी ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उदयपुर के निशानेबाजों ने पांच पदकों के साथ उदयपुर को प्रतियोगिता में अग्रणी स्थान दिलाया। उदयपुर की छवि सारंगदेवोत तथा ख़ुशाली कंवर ने स्वर्ण पदक। छवि पालीवाल, इष्टी सिंह देवड़ा, उर्मिला सारंगदेवोत ने कांस्य पदक प्राप्त कर उदयपुर का सम्मान बढ़ाया। 

प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह एल सोल्जर विद्यालय, डबोक में मुख्य अतिथि समाजसेवी चंद्रगुप्त सिंह चौहान, प्रधान मावली नरेंद्र सिंह चंडालिया, प्रदीप रवानी सुनील पालीवाल, अशोक मालवीय, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुरलीधर चौधरी, उप जिला शिक्षा अधिकारी खेल लक्ष्मण सालवी, बीकानेर पर्यवेक्षक प्रदीप नागदा, भीमराज की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

सात दिवसीय राज्य स्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक उदयपुर, जयपुर, झुंझुनू, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, हनुमानगढ़, सीकर के निशानेबाजों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। रजत पदक नीम का थाना, भीलवाड़ा, अलवर, भरतपुर, नागौर, गंगानगर, अजमेर ने प्राप्त किया । कांस्य पदक उदयपुर, जोधपुर, चित्तौड़गढ़, नागौर, चूरू जयपुर, जालौर के निशानेबाजों ने प्राप्त किया।

राज्य स्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मोहन मेघवाल के निर्देशन में प्रतियोगिता संयोजक गोवर्धन सिंह झाला, प्रवीण सिंह राठौड़, भूपेंद्र कौर, जयदीप कोठारी, प्रकाश मेघवाल, एल सोल्जर प्रधानाचार्य श्याम भास्कर, हुक्मीचंद मेनारिया, गणेश सालवी, तेजपाल सालवी, देव श्रेष्ठ, रामलाल रावत, सत्यनारायण प्रजापत, महेंद्र चौहान, नरेश, अर्पित, गौरव पुरोहित, लवेश ने उल्लेखनीय योगदान दिया । समापन समारोह का संचालन हरीश वैष्णव, रणवीर सिंह राणावत ने किया।