×

Power Lifting में उदयपुर ने 16 स्वर्ण, 5 रजत एवं 3 कांस्य पदक सहित कुल 24 पदक जीते

सभी स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी 16 से 21 जून तक पंजाब पटियाला में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे
 

उदयपुर 15 मई 2024। शहर के गुरु गोविंद स्कूल सभागार में संपन्न हुई 43वीं राजस्थान राज्य जूनियर एवं 21वी राजस्थान राज्य सब-जूनियर एवं मास्टर पुरुष एवं महिला पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता (Power Lifting) में उदयपुर टीम ने 16 स्वर्ण, 5 रजत एवं 3 कांस्य पदक जीतकर, राज्य महिला टीम चैंपियनशिप का खिताब भी जीताl साथ ही उदयपुर के गौरव साहू ने तीन नए राज्य कीर्तिमान एवं विनय सोनी ने दो नए राज्य कीर्तिमान स्थापित किये l

जिला पावरलिफ्टिंग संघ के सचिव विनोद साहू ने बताया कि जूनियर पुरुष वर्ग में 59 किलोग्राम भार वर्ग में गौरव साहू ने स्वर्ण पदक,  66 किलोग्राम भार वर्ग में विनय सोनी ने स्वर्ण पदक, 43 किलोग्राम भार वर्ग में मानसी रावत ने स्वर्ण पदक, 63 किलोग्राम भार वर्ग में प्राची सोनी ने स्वर्ण पदक, 84 किलोग्राम भार वर्ग में हर्षी बोलियां ने स्वर्ण पदक एवं 84 किलो से अधिक भार वर्ग में नीलम डांगी ने स्वर्ण पदक जीता l  

सब जूनियर वर्ग में 43 किलोग्राम भार वर्ग में साधना खोईवाल ने स्वर्ण पदक, 47 किलोग्राम भार वर्ग में हंसिका कामोया ने स्वर्ण पदक, 52 किलोग्राम भार वर्ग में कीर्ति चौहान ने स्वर्ण पदक जीता l वहीं मास्टर वर्ग में अब्दुल हाफीज, सोहन नलवाया, हरीश चावला, ओम सिंह चौहान, दिनेश व्यास एवं पायल नलवाया ने स्वर्ण पदक जीता l 

इसी तरह जूनियर 105 किलोग्राम भार वर्ग में युद्धवीर सिंह ने रजत पदक, 69 किलो भार वर्ग में मीमांसा जोशी ने रजत पदक, सब जूनियर वर्ग में 105 किलोग्राम भार वर्ग में चंद्रशेखर सेन रजत पदक, 69 किलो सब जूनियर वर्ग में यशस्विनी रेखिता ने रजत पदक, मास्टर वर्ग में राजकुमारी यादव ने रजत पदक, 47 किलो वर्ग में अक्षरा पंवार ने रजत पदक जीताl

वही 120 किलोग्राम सब जूनियर वर्ग में कुशाग्र गुर्जर ने कांस्य पदक, 47 किलोग्राम जूनियर भार वर्ग में मानसी शर्मा ने कांस्य पदक, 69 किलोग्राम भार वर्ग में गजल जैन में कांस्य पदक जीताl 

इस तरफ उदयपुर टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कल 16 स्वर्ण, 5 रजत सहित 3 कांस्य पदक जीत कर, कुल दो दर्जन 24 पदक जीते l सभी स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी 16 से 21 जून तक पंजाब पटियाला में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे l टीम मेनेजर चंद्रेश सोनी व कोच कमलेश शर्मा थे l