×

राजस्थान राज्य क्लासिक पावरलिफ्टिंग में उदयपुर टीम ने जीते एक स्वर्ण दो रजत और तीन कांस्य पदक 

आज रात तक 83 किलो और व 93 के मुकाबले 

 

उदयपुर 4 दिसंबर 2021 - राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ एवं जिला पावरलिफ्टिंग संघ उदयपुर के तत्वाधान में आज गुरु गोविंद सिंह स्कूल सभागार में राजस्थान राज्य सीनियर, जूनियर, सब-जूनियर एवं मास्टर क्लासिक पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का हनुमान जी की तस्वीर पर दीप प्रज्वलन कर  विधिवत उद्घाटन हुआ l उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कुलपति एस एस सारंगदेवोत थे। 

समारोह की अध्यक्षता राजस्थान पावरलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष दिनेश श्रीमाली ने की, विशिष्ट अतिथि राजस्थान साहित्य अकादमी के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री रमेश बोराणा, पावरलिफ्टिंग इंडिया के पर्यवेक्षक दिनेश पालीवाल, जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन, पुलिस अधिकारी चेतना भाटी, गुरु गोविंद सिंह स्कूल की प्राचार्य ईशा धर्मावत, समाजसेवी भूषण श्रीमाल, चेंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष सुखलाल साहू, होटल एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष अंबालाल साहू थे l कार्यक्रम का संचालन आकाशवाणी के पूर्व उद्घोषक राजेंद्र सेन ने किया l प्रारंभ में स्वागत उद्बोधन राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ के सचिव विनोद साहू ने दिया साहू ने बताया कि प्रतियोगिता में  18 जिलों के लगभग 250 से अधिक पुरुष से महिला खिलाड़ी भाग ले रहे हैं l

प्रारंभ में अतिथियो का मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गयाl अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भूपेंद्र व्यास, राजकुमारी यादव, दिव्यांश सोनी, हर्ष सुवालका, कमलेश गुर्जर ने अतिथियों का स्वागत किया l उद्घाटन के पश्चात प्रतियोगिता शुरू हुई जिसमें 53 किलो ग्राम सब जूनियर भार वर्ग में भरतपुर के मयंक डागर ने 327.5 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता, उदयपुर के जयेश कामोया ने 295 किलो वजन उठाकर रजत पदक जीता, उदयपुर के ही ध्रुव प्रकाश नागदा ने 295 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक जीता l

जूनियर वर्ग में दोनों अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के बीच टक्कर में बीकानेर के देवेंद्र व्यास ने 53 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता, वही उदयपुर के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी गौरव साहू ने 382.5 किलो वजन उठाकर रजत पदक जीता l  उदयपुर के ही चेतन चौहान ने 312.5 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक जीता l 
 

59 किलोग्राम भार वर्ग में भी सीनियर वर्ग में देवेंद्र व्यास ने स्वर्ण पदक, जयपुर के रविंद्र शर्मा ने रजत पदक एवं उदयपुर के गौरव साहू ने कांस्य पदक जीता l 59 किलोग्राम भार वर्ग जूनियर वर्ग में अलवर के वसीम अकरम ने 435 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता, जयपुर के रविंद्र शर्मा ने 412.5 किलो वजन उठाकर रजत, अलवर के निशांत कुमार शर्मा ने 385 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक जीता l 
 

सब जूनियर 59 किलोग्राम भार वर्ग में उदयपुर के विनय सोनी ने 395 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक. अलवर के कुणाल 342.5 किलो वजन उठाकर रजत पदक, जोधपुर के प्रदीप ने 310 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक जीता l  न्यूज़ लिखने तक 66 किलोग्राम भार वर्ग और 74 किलोग्राम भार वर्ग के मुकाबले जारी थे  l 
 

आज रात तक 83 किलो और व 93 के मुकाबले होंगे l कल सुबह 105, 120, 120 से अधिक भार वर्ग के मुकाबले होंगे l वहीं महिलाओं में 57, 63, 69, 76, 84 प्लस 84 वर्ग के मुकाबले होंगे l