×

राज्य स्तरीय Pencak Silat में उदयपुर टीम का शानदार प्रदर्शन

इंडोनेशिया से उत्पन्न  मार्शल आर्ट पेनकैक सिलाट (Pencak Silat) को अभी हाल ही में नेशनल गेम में भी शामिल किया गया
 

7-8 जुलाई को झुंझुनू ज़िले में आयोजित पाँचवीं सीनियर राज्य स्तरीय पेनकैक सिलाट (Pencak Silat ) प्रतियोगिता में उदयपुर टीम ने 3 कांस्य पदक जीते ।

उदयपुर पेनकैक सिलाट (Pencak Silat) एसोसेशन के मुख्य सचिव हरीश कुमार सावरिया ने बताया कि प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग के अंडर- 45 किलोग्राम भार वर्ग में विकास सालवी ने कांस्य पदक, महिला वर्ग के 60 - 65 किलोग्राम भार वर्ग में नीतिश्री भंसाली ने कांस्य और अंडर 45 किलोग्राम भार वर्ग में डिम्पल जैन ने कांस्य पदक जीता ।

नेशनल गेम में भी शामिल किया गया 

प्रतियोगिता में राजस्थान पुलिस के खिलाड़ियों सहित सभी जिलो के 400 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इंडोनेशिया से उत्पन्न  मार्शल आर्ट पेनकैक सिलाट (Pencak Silat) को अभी हाल ही में नेशनल गेम में भी शामिल किया गया ।