सर्वसम्मति से जिला पावरलिफ्टिंग संघ उदयपुर के अध्यक्ष पद पर दिनेश श्रीमाली को चुना गया
उदयपुर 8 जून 2020 । जिला पावरलिफ्टिंग संघ उदयपुर की वार्षिक साधारण सभा कल संपन्न हुई जिसमें कई निर्णय लिए गए। उदयपुर में आने वाले समय में राज्य एवं राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता के आयोजन पर चर्चा की गई। खेलों के आयोजन के लिए जो भी गाइडलाइन केंद्र एवं राज्य सरकार की होगी, उसके अनुसार जिला स्तरीय, राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता के आयोजन की तिथि की घोषणा की जाएगी।
साधारण सभा में सर्वसम्मति से जिला पावरलिफ्टिंग संघ उदयपुर के अध्यक्ष पद पर दिनेश श्रीमाली को चुना गया एवं जिला संघ के संरक्षक भगवान स्वरूप वैष्णव को मनोनीत किया गया।
यह जानकारी देते हुए जिला पावरलिफ्टिंग संघ के सचिव विनोद साहू ने बताया कि नवनिर्वाचित जिला पावरलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष दिनेश श्रीमाली का उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने मेवाड़ी पगड़ी एवं उपरणा पहनाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिनेश श्रीमाली ने अपने उद्बोधन में उदयपुर में पावरलिफ्टिंग खेल को और मजबूती प्रदान करने का आश्वासन दिया तथा उन्होंने कहा की अगले वर्ष 2021 में उदयपुर में राष्ट्रीय सीनियर पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता के आयोजन का प्रयास करेंगे।
बैठक में संघ के सचिव विनोद साहू, चेयरमैन कमलेश शर्मा, उपाध्यक्ष चंद्रेश सोनी, विजय सुवासिया, कोषाध्यक्ष देवेंद्र साहू संयुक्त सचिव राम नारायण कोठारी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।