उदयपुर के महाराणा प्रताप खेल गांव में यूनिक प्रीमियर लीग का ट्रायल 17 अक्टूबर से
प्रतियोगिता मे 16 टीमें व 250 से अधिक खिलाड़ी लेंगे भाग
यूनिक क्रिकेट एकेडमी व यूनिक प्रोडक्ट के संयुक्त तत्वाधान में दिसंबर माह में यूनिक प्रीमियर लीग का आयोजन उदयपुर मे किया जाएगा । आयोजक सचिव शाहरुख खान ने बताया की प्रतियोगिता की ट्रायल आगामी 17 अक्टूबर को महाराणा प्रताप खेल गांव उदयपुर मे की जाएगी। प्रतियोगिता मे 16 टीमें व 250 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे | प्रतियोगिता लीग आधार पर खेली जाएगी। सभी मेच यूट्यूब पर लाइव रहैगे। प्रतियोगिता टी-10 आधार पर व्हाइट लेदर बोल से व कलर ड्रेस मे खेली जाएगी। खिलाड़ी ऑक्शन सिस्टम से पॉइंट आधार पर टीमों में विभाजित किए जाएंगे।
अभी तक केविएन एमिचयोर , ब्लेक पर्ल केफै, किनारा लोंज, बारबी बुटीक , मेवाड रोयल्स,बी एच कल्ब ,ए आर टेक्सी ओर गोरव क्लब टीमो ने प्रतियोगिता में अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है ।प्रतियोगिता का रजिस्ट्रेशन खिलाड़ी खेलगांव में 17 अक्टूबर को प्रातः 8:00 बजे से करवा कर ट्रायल दे सकेंगे । प्रतियोगिता मे कई राज्यों के रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी भी भाग लेंगे । खिलाडी ट्रायल के लिए कलर ड्रेस कोड आये।