×

राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में उदयपुर के वेदांत मेहता रहे प्रथम

अजमेर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित हुई तीन दिवसीय राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता

 

उदयपुर। अजमेर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित हुई तीन दिवसीय राज्य स्तरीय टेबल टेनिस तृतीय मूलचंद चौहान स्मृति प्रतियोगिता में सभी वर्गों के मुकाबले बराबर रहे। जिसमें उदयपुर के वेदांत मेहता ने प्रथम स्थान किया।

प्रतियोगिता में 11 वर्षीय व 13 वर्षीय बालक, बालिका वर्ग में उदयपुर के वेदांत मेहता, चूरू की गरिमा चौधरी, जयपुर का दिव्यांश शमा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सिरोही के हर्ष सैनी, जयपुर के स्वर्णिम व सिरोही के भुवंस मीना व हिमांशु चौधरी संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रहें। 

इसी के साथ द्वितीय वेटरन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 65 प्लस वर्ग पुरुष वर्ग में जयपुर के त्रिलोक चंद प्रथम स्थान पर रहे। सिरोही के महेंद्र सिंह उमट ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 60 डबल्स वर्ग में त्रिलोक चंद व महेंद्र सिंह उमट प्रथम स्थान पर रहें।