×

जुड़वा भाई-बहन विधान और विधि ने जीते पदक

65वी राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता 

 

विधान एवं विधि ने 50 व 100 मीटर में गोल्ड व सिल्वर मेडल प्राप्त किए

उदयपुर 6 दिसंबर 2021। हाल ही में सम्पन्न 65वी राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में जुड़वा भाई-बहन विधान और विधि ने पदक जीतकर गौरवान्वित किया है।

बड़गांव स्कूल की प्रधानाचार्या वंदना गलूंडिया ने बताया कि 14 वर्षीय राज्यस्तरीय स्कूली तैराकी प्रतियोगिता में विधान एवं विधि ने 50 व 100 मीटर में गोल्ड व सिल्वर मेडल प्राप्त किए। स्कूल की शारीरिक शिक्षिका लता गहलोत ने दोनों को बधाई दी। 

विधि व्यक्तिगत श्रेष्ठ तेराक

प्रतियोगिता में विधि को व्यक्तिगत श्रेष्ठ तेराक घोषित किया। सभी ने दोनो खिलाडि़यों को बधाई देते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है।