×

बास्केटबॉल में क्लस्टर 66 व 74 विजेता, अब राज्य स्तर पर खेलेंगे

विजेताओं को अतिथियों ने पुरस्कार दिए

 

उदयपुर राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक की जिला स्तरीय स्पर्धा बुधवार को गांधी ग्राउंड पर संपन्न हुई। बास्केटबॉल महिला वर्ग में क्लस्टर 66 और पुरुष में 74 की टीम विजेता बनी। ये टीमें राज्य स्तर पर उदयपुर का प्रतिनिधित्व करेंगी।

समापन समारोह में आबकारी विभाग के अतिरिक्त आयुक्त ओपी बुनकर, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की अतिरिक्त आयुक्त प्रभा गौतम बतौर अतिथि आए। मुख्य जिला शिक्षाधिकारी आशा मांडावत, जिला खेल अधिकारी अजीत जैन व क्रीड़ा परिषद् उपाध्यक्ष रोहित पालीवाल ने स्वागत किया। बताया गया कि कबड्डी में गिर्वा प्रथम व मावली द्वितीय, खो-खो में मावली प्रथम व नयागांव द्वितीय, वॉलीबाल में गिर्वा प्रथम व भीण्डर द्वितीय, टेनिस बॉल क्रिकेट में प्रथम गिर्वा व खेरवाड़ा द्वितीय, फुटबॉल में मवली प्रथम व गिर्वा द्वितीय, 100 मीटर दौड़ में राजू माली प्रथम व कुसुम राजपूत द्वितीय, 200 मीटर दौड़ में उन्नति पालीवाल प्रथम व सोनू ननोमा द्वितीय तथा 400 मीटर दौड़ में रवीना धारिया प्रथम व काजल जोशी द्वितीय रहे।

पुरुषों की वॉलीबाल स्पर्धा में बड़गांव प्रथम व गिर्वा द्वितीय, शूटिंग बॉल में मावली प्रथम व कुराबड़ द्वितीय, बास्केटबॉल में क्लस्टर 74 प्रथम व क्लस्टर 85 द्वितीय, टेनिस बॉल क्रिकेट में क्लस्टर 81 प्रथम व क्लस्टर ऋषभदेव (632) द्वितीय रहा। कबड्डी में मावली प्रथम व गिर्वा द्वितीय, फुटबॉल में क्लस्टर 67 प्रथम व क्लस्टर 74 द्वितीय रहा। 100 मीटर दौड़ में रौनक त्रिपाठी प्रथम व मनीष मेनारिया द्वितीय, 200 मीटर में रौनक त्रिपाठी प्रथम व बलवीर मीणा द्वितीय तथा 400 मीटर दौड़ में खुशवीरसिंह प्रथम व ओमप्रकाश द्वितीय रहे। विजेताओं को अतिथियों ने पुरस्कार दिए।