×

क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में महिलाओं ने दिखाया दम-खम

जिला स्तरीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता

 
कल होंगे सेमीफाइनल-फाइनल मुकाबले

उदयपुर 10 मार्च 2022 । अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत गुरुवार को 4 क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गये।

जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन ने बताया कि फिल्ड क्लब मैदान पर हुए क्वालिफाई मुकाबला के तहत बड़गांव व ऋषभदेव के बीच खेले गये मैच में बड़गांव की टीम 9 रन से विजयी रही वहीं उदयपुर रेड व वेदान्ता हिन्दुस्तान जिंक के बीच हुए मुकाबले में उदयपुर रेड 138 रन से विजयी रही।

शिकारबाडी मैदान पर आरसीसी उदयपुर व सराड़ा के बीच हुए मैच में आरसीसी उदयपुर 21 रन से विजयी हुई वहीं उदयपुर ब्लू व झल्लारा के बीच हुए मुकाबले में उदयपुर ब्लू 72 रन से विजयी रही।

जिला खेल अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह फिल्ड क्लब मैदान पर उदयपुर रेड व बडगांव तथा शिकारवाड़ी मैदान पर उदयपुर ब्लू और आरसीसी उदयपुर के बीच सेमीफाइनल मुकाबला होगा तथा सेमीफाइनल में विजेता रहने वाली टीमों के बीच दोपहर 2 बजे से फाइनल मुकाबला होगा।

अधिकारियों ने लिया जायजा

गुरुवार को जिला परिषद सीईओ मयंक मनीष ने प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मुकाबले के तहत उदयपुर रेड और हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के मैच का शुभारंभ करवाया। इधर शिकारबाडी मैदान पर आईपीएस सुशील कुमार ने आरसीसी उदयपुर सराडा के मध्य क्वार्टर फाइनल मैच का शुभारंभ करवाया। दोनों अधिकारी खिलाडि़यों से रूबरू हुए और उनकी हौसला अफजाई की।