उदयपुर में होगा महिला प्रिमियर लीग का आयोजन, देशभर की 8 टीमें होगी शामिल
नेपाल, उत्तराखंड, बंगाल, यूपी, हरियाणा, दमन दीव और राजस्थान की दो टीमें होगी शामिल, 7 दिन तक चलने वाली T20 लीग के मैच पेसिफिक स्पोर्ट्स कंपलेक्स मैदान पर आयोजित किए जाएंगे
MPL के विजेता को 51 हजार नगद पुरस्कार और उपविजेता टीम को 31 हजार नगद पुरस्कार दिया जाएगा । जबकि हर मैच में मैन ऑफ द मैच, बेस्ट बैट्समैन और बॉलर के अवार्ड भी दिए जाएंगे
उदयपुर में अब महिला प्रिमियर लीग का आयोजन किया जाएगा। लेकसिटी में महिला प्रिमियर लीग 14 फरवरी से 21 फरवरी तक सात दिवसीय T20 का आयोजन किया जाएगा। महिला प्रिमियर लीग का वंडर सीमेंट गोल्ड सपोर्ट्स द्वारा आयोजित किया जाएगा।
इसमें देशभर की 8 टीमें शामिल होगी। वहीं MPL राजस्थान सबसे बड़ा T20 क्रिक्रेट मैच है। जिसमें देशभर के टीमें हिस्सा लेगी नेपाल, उत्तराखंड, बंगाल, यूपी, हरियाणा, दमनदीप और राजस्थान की दो टीमें शामिल होगी। 7 दिन तक चलने वाली T20 लीग के मैच पेसिफिक स्पोर्ट्स कंपलेक्स मैदान पर आयोजित किए जाएंगे।
उदयपुर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज भटनागर ने बताया कि 7 दिन तक चलने वाली महिला प्रीमियर लीग में कुल 8 टीमें शामिल होंगी। जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। प्रत्येक ग्रुप में 4 टीमों को शामिल किया गया है। जिनमें नॉकआउट मैच के माध्यम से सेमीफाइनल और फाइनल का आयोजन किया जाए। MPL के विजेता को 51 हजार नगद पुरस्कार और उपविजेता टीम को 31 हजार नगद पुरस्कार दिया जाएगा । जबकि हर मैच में मैन ऑफ द मैच, बेस्ट बैट्समैन और बॉलर के अवार्ड भी दिए जाएंगे।