×

उदयपुर से संचालित 8 ट्रेनों में 14 अस्थाई डिब्बे बढ़ाए गए 

गर्मी की छुट्टियों बढ़ते यात्री भार के मद्देनज़र

 

उदयपुर 27 अप्रैल 2024। उत्तर पश्चिम रेलवे ने गर्मी की छुट्टियों बढ़ते यात्री भार के मद्देनज़र यात्रियों की सुविधा के लिए उदयपुर से संचालित होने वाली 8 ट्रेनों में 14 डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की है। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार इन रेलसेवा के लिए अस्थाई डिब्बों की बढ़ोतरी की गई है। 

  • दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर सिटी- दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन में 1 मई 2024 से 1 जून 2024 तक 1 सेकंड एसी, 1 थर्ड एसी और 2 स्लीपर श्रेणी के डिब्बे बढ़ाए गए। 
  • उदयपुर सिटी-जयपुर-उदयपुर सिटी ट्रेन 1 मई 2024 से 1 जून 2024 तक 2 साधारण श्रेणी, 2 द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान, 1 थर्ड एसी डिब्बे बढ़ाए गए। 
  • उदयपुर सिटी-न्यू जलपाईगुड़ी -उदयपुर सिटी ट्रेन में 4 मई 2024 से 27 मई 2024 तक 1 थर्ड एसी डिब्बा बढ़ाया गया। 
  • उदयपुर सिटी-खजुराहो-उदयपुर सिटी में 1 मई 2024 से 1 जून 2024 तक 1 साधारण श्रेणी का डिब्बा बढ़ाया गया। 
  • उदयपुर सिटी-शालीमार (कोलकाता) - उदयपुर सिटी में 4 मई 2024 से 26 मई 2024 तक 1 थर्ड एसी डिब्बा बढ़ाया गया। 
  • जयपुर-उदयपुर सिटी-जयपुर में 1 मई 2024 से 1 जून 2024 तक 1 साधारण श्रेणी का डिब्बा बढ़ाया गया।
  • उदयपुर सिटी-असारवा-उदयपुर सिटी में 1 मई 2024 से 1 जून 2024 तक 1 साधारण श्रेणी का डिब्बा बढ़ाया गया।  
  • उदयपुर सिटी -पटना -उदयपुर सिटी में 7 मई 2024 से 30 मई 2024 तक 1 थर्ड एसी डिब्बा बढ़ाया गया।